यह भी पढ़ें: नियति का क्रूर मजाक…रक्षाबंधन से ठीक पहले छह बहनों के इकलौते भाई की मौत, भाई का शव देखकर फट पडी बहनें, आंसू नहीं रोक सका पूरा गांव
केकड़ी सदर थाना इलाके के सूंपा गांव में यह हादसा हुआ। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला तेरहल साल का किशोरी खुशीराम अपने कुछ साथियों के साब गांव के नजदीक ही तालाब में नहाने गया था। दोपहर में वह घर से चुपचाप निकला था और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो मां और बहनें उसकी तलाश के लिए निकली। गांव के नजदीक तालाब के पास उसके कपड़े और चप्पल दिखी तो परिवार सदमें में आ गया।
केकड़ी सदर थाना इलाके के सूंपा गांव में यह हादसा हुआ। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला तेरहल साल का किशोरी खुशीराम अपने कुछ साथियों के साब गांव के नजदीक ही तालाब में नहाने गया था। दोपहर में वह घर से चुपचाप निकला था और देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो मां और बहनें उसकी तलाश के लिए निकली। गांव के नजदीक तालाब के पास उसके कपड़े और चप्पल दिखी तो परिवार सदमें में आ गया।
तुरंत गांव के लोग जमा हो गए। सदर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ गोताखोरों को साथ लाई। उन्होनें दो घंटे तक सर्च किया और उसके बाद जाकर किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका। उसके साथ जो भी उसके साथी वे नदारद थे। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इकलौते छोटे भाई को इस हालात में देखकर तीनों बहनें और मां सदमे में आ गई और शव से लिपटकर घंटों रोती रहीं। पुलिस ने बताया कि खुशीराम के पिता छोटू राम की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। वह परिवार का इकलौता चिराग था, अब वह भी बुझ गया है।