थानाप्रभारी (आदर्श नगर) धर्म सिंह ने बताया कि मृतक नरेन्द्र (31) पुत्र ओमप्रकाश सुभाष नगर भरतपुर का रहने वाला था और मानसिक रुप से बीमार चल रहा था। बुधवार को भाई धीरेन्द्र उसे जयपुर दिखाने के लिए लाया था। दोपहर में वह मोती डूंगरी इलाके में स्थित गंगवाल पार्क में भाई को लेकर बैठा था।
इसी दौरान उसे झपकी आ गई तो वह सो गया। मौका पाकर नरेंद्र पार्क से चला गया। धीरेंद्र के काफी तलाश करने के बाद भी नरेंद्र उसे नहीं मिला। देर रात उसने दशहरा मैदान में पेड़ से मफलर का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पेड़ से लटके युवक का शव देखा तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
यह भी पढ़ें