अलवर-बांदीकुई के रेल मार्ग पर बसवा स्टेशन के प्लेटफार्म दो के समीप अण्डरपास निर्माण कार्य के दौरा पानी रिचार्ज के लिए करीब 30 फिट गहरे खोदे टैंक में शनिवार रात एक अधेड़ की गिर जाने से मौत हो गई। घटना का पता सुबह लगने पर अण्डरपास का काम करने वाले मजदूरों को लगा, लेकिन मजदूर काम बंद कर मौके से खिसक लिए। परिजन व पुलिस प्रशासन रविवार सुबह 9 बजे घटना स्थल पहुंच गए, लेकिन परिजन रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और शव लेने से इंकार कर दिया। करीब आधा घण्टे तक ग्रामीणों ने रेलवे ट्रेक पर रेल लाइन डालकर एवं लोगों के ट्रेक पर बैठ जाने से प्रशासन में भी हडक़म्प मच गया। हालांकि 25 मिनट बाद ही रेलवे ट्रेक खाली करवा लिया गया। करीब 6 घण्टे की प्रशासन की समझाइश के बाद अपरान्ह 3 बजे शव को राजकीय चिकित्सालय लाया गया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस दौरान जीआरपी के जवानों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
दरअसल स्टेशन यार्ड में शिव मंदिर के समीप रेल प्रशासन की ओर से अण्डरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने पानी निकास के लिए टैंक के लिए खुदाई की थी। मांगीराम (45) पुत्र गोवर्धन मीणा निवासी सौंगण की ढाणी बसवा दिल्ली में सैण्ट्रल व्हीकल डिपो में कार्यरत था। जो कि शनिवार शाम को इंटरसिटी एक्सप्रेस में गांव आने के लिए दिल्ली से सवार हुआ और बसवा स्टेशन उतर गया। जहां से पैदल ही घर के लिए रवाना हो गया। जहां टैंक के आस-पास अंधेरा होने व संकेतक नहीं लगे होने से दिखाई नहीं दिया और उसमें गिरने से मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंच शव लेने से इंकार कर दिया। बसवा थाना प्रभारी रामशरण ने समझाइश की, लेकिन परिजन रेलवे के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसी बीच उपखण्ड अधिकारी पिंकी मीणा, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, रेलवे सुरक्षा बल आईपीएफ नवीन कुमार राही, मोहनलाल, पुलिस वृत्ताधिकारी महेशचंद शर्मा, बांदीकुई थाना प्रभारी राजेन्द्र मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए, लेकिन रेलवे अधिकारियों के नहीं आने पर गुस्साए लोगों ने लोहे की पटरी लाकर ट्रेक पर डाल दी और ग्रामीण भी परिजनों के साथ रेलवे ट्रेक पर आकर बैठ गए। रेल मार्ग बाधित होता देख प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। हालांकि आनन-फानन में समझाइश कर करीब 25 मिनट बाद ही प्रशासन ने ट्रेक खाली करवा दिया। प्रशासन के समक्ष परिजनों ने मृतक मांगीराम के आश्रित को रेलवे में नौकरी देने, मुआवजा बतौर 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग रखी। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाने पर परिजन अपरान्ह 3 बजे शव को लेने के लिए राजी हुए। इसके बाद पुलिस वाहन से शव को बांदीकुई सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रेलवे स्टेशन बसवा के द्वितीय प्लेटफार्म के समीप ही अण्डरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पानी निकास के लिए गहरे टैंक का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि स्टेशन यार्ड में निर्माण होने के कारण रेल प्रशासन को सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए, लेकिन यहां ना तो निर्माण कार्य होने का कोई बोर्ड चस्पा किया गया है और ना ही टैंक के लिए खुदाई से जुड़ा कोई संकेतक लगा हुआ है। जबकि स्टेशन यार्ड में होने के कारण यात्रियों की दिनभर आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रेल सूत्रों ने बताया कि अण्डरपास निर्माण कार्य शुरू होने के साथ रेलवे ने फाटक संख्या 149 जो कि अण्डरपास से करीब 100 मीटर ही दूरी पर है को रेलवे ने बंद कर दिया। ऐसे में मजबूरन स्कूली छात्र एवं लोगों को रेलवे ट्रेक पार करके जाना पड़ता है। जबकि रेल प्रशासन को जब तक अण्डरपास का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तब तक फाटक से ही आवागमन चालू रखना चाहिए। यदि फाटक से आवागमन चालू होता तो हादसा घटित नहीं होता। इसबारे में रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। बसवा थाना प्रभारी रामशरण ने बताया कि मृतक के भाई गिर्राज मीणा ने शिकायत दी है कि रेलवे द्वारा अण्डरपास निर्माण कार्य संवेदक संजय कुमार को दिया हुआ है। जहां अण्डरपास निर्माण के दौरान कोई भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने, संकेतक व चेतावनी नहीं लगाई गई। इसमें रेलवे के एईएन, जेईएन एवं रेलवे सुरक्षा बल की लापरवाही के कारण हादसा होने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस सम्बंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
Hindi News / Jaipur / बसवा रेलवे स्टेशन अंडरपास के मिला शव, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रेक पर लगाया जाम