जयपुर

Dausa : दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने रचा इतिहास, जीता खिताब

गत रात्रि जयपुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने दौसा के लिए इतिहास रच दिया है। द लेडीज क्लब दौसा की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने बताया कि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक के निर्देशन में जयपुर के अनंता रिसोर्ट में बीती रात राष्ट्रीय स्तर की अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान रात तकरीबन सवा बजे दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब अपने नाम किया।

जयपुरDec 31, 2024 / 08:30 am

Mohan Murari

– राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2025 का खिताब
जयपुर-दौसा। गत रात्रि जयपुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने दौसा के लिए इतिहास रच दिया है। द लेडीज क्लब दौसा की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने बताया कि मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक के निर्देशन में जयपुर के अनंता रिसोर्ट में बीती रात राष्ट्रीय स्तर की अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान रात तकरीबन सवा बजे दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब अपने नाम किया। दौसा जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रतिभागी ने राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में इस तरह अपनी जीत का पता का लहराया हो।
इनके अलावा दौसा की ही श्रुति शर्मा को मिस इंडिया ग्लैम कॉन्फिडेंट 2025, प्रतिमा खंडेलवाल को मिस इंडिया ग्लैम बेस्ट पर्सनैलिटी एवं डॉ. रिषिका को मिस इंडिया ग्लैम राइजिंग स्टार 2025 का अवार्ड मिला है। इस तरह दौसा जिले की चारों ही प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान जीत का परचम लहरा दिया। दौसा जिले की चारों प्रतिभागियों के अवार्ड जीतने पर द लेडिज क्लब से जुड़ीलड़कियों और महिलाओं ने खुशी का इजहार किया है। द लेडीज क्लब की चेयरपर्सन सारिका शर्मा ने कहा कि इस जीत की खुशी में चारों प्रतिभागियों के लिए जल्द ही वेलकम पार्टी का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Dausa : दौसा की शीतल विश्वकर्मा ने रचा इतिहास, जीता खिताब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.