जयपुर

VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी मीणा के सामने फूट पड़ा टिकट वंचित दावेदार नरेश मीणा का गुस्सा, जानें क्यों-कैसे मचा हड़कंप?

Dausa Lok Sabha Election 2024 : दौसा सीट पर टिकट से वंचित रहे दावेदार नaरेश मीणा ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुलकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। टिकट ना मिल पाने की भड़ास निकालते नरेश के वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जयपुरMar 26, 2024 / 09:35 am

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

अचानक फिर से चर्चा में क्यों हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की पहली महिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी?



’आप आगे बढ़कर सचिन पायलट से कहते’
नरेश मीणा ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस से टिकट मांगकर गलती कर दी क्या? मुरारी लाल जी आपका तो फ़र्ज़ बनता है। नरेश मीणा आपके बच्चे के समान है। आप चाहते तो आप आगे बढ़कर सचिन पायलट से कहते कि ये बच्चा बहुत दिनों से टिकट मांग रहा है। इस बच्चे को टिकट देदो, इसे हम जिताकर लाएंगे। तब तो जनता भी मुरारी लाल को मानती।’

‘रात भर नींद नहीं आई’
टिकट नहीं मिल पाने की टीस के साथ नरेश मीणा ने अपने भाषण में आगे कहा, ‘मुझे कल से नींद नहीं आ रही है। अनिल चोपड़ा को टिकट मिल गया, यहां तक कि भाजपा छोड़कर कांग्रेस आए प्रह्लाद गुंजल और राहुल कस्वां तक को आते ही टिकट मिल गया, लेकिन नरेश मीणा को टिकट नहीं दिया।’

’मैं तो तैयारी में जुट गया था’
नरेश मीणा ने आगे कहा, ‘मुझे तो कांग्रेस में शामिल करते वक्त कहा गया था कि दौसा सीट से तुम्हारा नाम है, तुम भी ज्वाइन कर लो। मैं तो तैयारी में जुट गया था, लेकिन फिर पता चला कि लिस्ट में नाम ही नहीं है।’

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कांग्रेस इस बार सभी 25 सीटों पर नहीं लड़ेगी चुनाव, जानें इस वक्त की लेटेस्ट अपडेट



’अब कभी चुनाव नहीं लडूंगा’
[typography_font:14pt;” >नरेश मीणा ने आगे कहा, ‘अगर सभी की मंज़ूरी हो तो बजरंग बलि की कसम नरेश मीणा कभी चुनाव नहीं लड़ेगा। ये आपसे वादा करता हूं। लेकिन मुरारी लाल जी चाहें तो टिकट बदल सकता है।’

Hindi News / Jaipur / VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी मीणा के सामने फूट पड़ा टिकट वंचित दावेदार नरेश मीणा का गुस्सा, जानें क्यों-कैसे मचा हड़कंप?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.