जयपुर

राजस्थान उपचुनाव लड़ने के लिए मुख्य अभियंता ने छोड़ी नौकरी, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट!

Rajasthan Bypoll: भाजपा ने दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को मौका दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं।

जयपुरOct 20, 2024 / 02:10 pm

Lokendra Sainger

Dausa Assembly By-Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ रही है। भाजपा ने सात विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। जिसमें दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना को मौका दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। उधर, मुख्य अभियंता (CE) हरिकेश मीना ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति का ले ली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि किसी राजनीतिक दल के आवाश्सन पर उन्होंने अपनी नौकरी वीआरएस लिया है।

CE ने चुनाव लड़ने के लिए लिया VRS

हरिकेश मीना के वीआरएस को लेकर विभाग ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि’मुख्य अभियंता (सिविल) हरिकेश मीना (प्रतिनियुक्ति के आधार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत) ने दौसा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव 2024 लडने हेतु प्रार्थना पत्र दिनांक 16.10.2024 प्रस्तुत कर दिनांक 22.10.2024 से पूर्व स्वेच्छिक सेवानिवृति स्वीकार करने का निवेदन किया है। अतः राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के नियम 50 में प्रदत्त प्रावधानानुसार हरिकेश मीना, मुख्य अभियंता (सिविल) सानिवि द्वारा दौसा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव-2024 लड़ने के मध्यनजर इनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र दिनांक 16.10.2024 को स्वीकार करते हुए दिनांक 21.10.2024 से स्वेच्छिक सेवानिवृति एतद्द्वारा स्वीकृत की जाती है।
यह सक्षम स्तर से अनुमोदित है।’

BJP ने उम्मीदवार किया घोषित

भाजपा ने दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना के नाम का एलान किया। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में और फिर लोकसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। हालांकि पार्टी ने दोनों बार टिकट नहीं दिया। पूर्वी राजस्थान में पार्टी किरोड़ी मीना के प्रभाव का फायदा लेना चाहती है। इसलिए उनके भाई को उतारा गया है। भाजपा लगातार दो बार से यह सीट हार रही है। जगमोहन को टिकट देकर पार्टी ने किरोड़ी को भी साधने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें

‘भाई का टिकट था असली मसला …’, किरोड़ी लाल के भाई को मिला टिकट तो कांग्रेस ने कसा तंज

राजनीतिक पार्टियां ‘हरिमोहन’ पर लगा सकती है दांव

दौसा विधानसभा सीट से भाजपा के बाद अब कांग्रेस के उम्मीदवार का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। वहीं, हरिकेश मीना के वीआरएस ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। सियासी हलकों में चर्चा है कि बसपा,कांग्रेस या जन लोक शक्ति पार्टी उनके चेहरे पर दांव खेल सकती है।

13 नवंबर को होंगे चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक 13 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। जबकि नामांकन 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: जीत के लिए BJP ने क्यों तोड़े अपने बनाए मापदंड? परिवारवाद और बागियों का लिया सहारा

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव लड़ने के लिए मुख्य अभियंता ने छोड़ी नौकरी, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.