CE ने चुनाव लड़ने के लिए लिया VRS
हरिकेश मीना के वीआरएस को लेकर विभाग ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि’मुख्य अभियंता (सिविल) हरिकेश मीना (प्रतिनियुक्ति के आधार पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत) ने दौसा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव 2024 लडने हेतु प्रार्थना पत्र दिनांक 16.10.2024 प्रस्तुत कर दिनांक 22.10.2024 से पूर्व स्वेच्छिक सेवानिवृति स्वीकार करने का निवेदन किया है। अतः राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के नियम 50 में प्रदत्त प्रावधानानुसार हरिकेश मीना, मुख्य अभियंता (सिविल) सानिवि द्वारा दौसा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव-2024 लड़ने के मध्यनजर इनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र दिनांक 16.10.2024 को स्वीकार करते हुए दिनांक 21.10.2024 से स्वेच्छिक सेवानिवृति एतद्द्वारा स्वीकृत की जाती है।यह सक्षम स्तर से अनुमोदित है।’
BJP ने उम्मीदवार किया घोषित
भाजपा ने दौसा विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन मीना के नाम का एलान किया। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में और फिर लोकसभा चुनाव में भी दावेदारी की थी। हालांकि पार्टी ने दोनों बार टिकट नहीं दिया। पूर्वी राजस्थान में पार्टी किरोड़ी मीना के प्रभाव का फायदा लेना चाहती है। इसलिए उनके भाई को उतारा गया है। भाजपा लगातार दो बार से यह सीट हार रही है। जगमोहन को टिकट देकर पार्टी ने किरोड़ी को भी साधने की कोशिश की है। यह भी पढ़ें