बता दें कि दौसा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री किरोड़ीलाल मीना और सचिन पायलट ने प्रचार के दौरान डांस किया। वहीं, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी थिरकने में पीछे नहीं रहे। आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल भी डांस करते नजर आए। लेकिन, किरोड़ी मीना और हनुमान बेनीवाल का जादू नहीं चल पाया।
पायलट हुए पास तो किरोड़ी फेल
दौसा में हुए रोचक मुकाबले में कांग्रेस ने जीत दर्ज की और दीनदयाल बैरवा विधायक बन गए। इसके साथ ही लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ने तिकड़ी भी बना ली। प्रदेश में हुए सात उपचुनाव में एकमात्र दौसा सीट ही कांग्रेस बचाने में कामयाब रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर डांस किया था। दौसा में पायलट की डांस पॉलिटिक्स से कांग्रेस को सफलता मिली। किरोड़ी मीना ने भी डांस किया। लेकिन, उनका जादू नहीं चल पाया। यह भी पढ़ें