scriptChhath puja 2022: गलता तीर्थ में भरेगा छठ का मेला, गंगा आरती के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य | Dala Chhath puja Jaipur Galta Tirth Mela Ganga aarti | Patrika News
जयपुर

Chhath puja 2022: गलता तीर्थ में भरेगा छठ का मेला, गंगा आरती के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य

Dala Chhath puja: सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन आज खरना का व्रत शुरू होगा। व्रत करने वाले परिवार के लोगों के साथ गलताजी पहुंचेंगे। गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य गंगा आरती भी करेंगे। ।

जयपुरOct 29, 2022 / 01:54 pm

Girraj Sharma

Dala Chhath puja 2022: डाला छठ पर गलता तीर्थ में भरेगा मेला, गंगा आरती के बाद सूर्य भगवान को देंगे अर्घ्य

Dala Chhath puja 2022: डाला छठ पर गलता तीर्थ में भरेगा मेला, गंगा आरती के बाद सूर्य भगवान को देंगे अर्घ्य

Dala Chhath puja: जयपुर। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन आज खरना का व्रत शुरू होगा। लोग दिनभर उपवास करेंगे और शाम को गुड़ की खीर और रोटी बनाएंगे। गुड़ की खीर, रोटी, केले आदि का भगवान सूर्य को भोग लगाएंगे। इसके बाद उसे खाएंगे। इसके बाद 36 घंटे का निर्जल व निराहार व्रत शुरू होगा। वहीं गलता तीर्थ में इस बार मेला भरेगा।

चार दिवसीय महापर्व डाला पहले दिन नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ। आज खरना का व्रत आरंभ होगा। व्रत रखने वाले महिलाएं और पुरुष दिन भर उपवास करने के बाद शाम को घर में ही भगवान सूर्य को गुड़ की खीर, गेहूं की रोटी और केला का नैवेद्य अर्पित करेंगे। भगवान सूर्य को चढ़ाए गए नैवेद्य को प्रसाद रूप में ग्रहण करने के साथ ही 36 घंटे का निर्जल उपवास शुरू हो जाएगा।

 

यह भी पढ़े: नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ शुरू…

अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य कल
व्रत करने वाले परिवार के लोगों के साथ गलताजी पहुंचेंगे। 30 अक्टूबर को गलता कुंड में खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य गंगा आरती भी करेंगे। व्रति एनबीसी के पीछे पार्क में बनाए जाने वाले कृत्रिम तालाब सहित अन्य जलाशयों में भी खड़े होकर अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही व्रत का पारायण होगा।

https://youtu.be/0h1BT6tdszc

Hindi News / Jaipur / Chhath puja 2022: गलता तीर्थ में भरेगा छठ का मेला, गंगा आरती के बाद सूर्य भगवान को अर्घ्य

ट्रेंडिंग वीडियो