जयपुर

Cyclone Vayu – जानिए तूफान ‘वायु’ का राजस्थान में क्या असर हाेगा

चक्रवाती तूफान वायु के असर से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

जयपुरJun 13, 2019 / 10:11 am

Santosh Trivedi

जयपुर। cyclone vayu – चक्रवाती तूफान वायु के असर से पश्चिमी राजस्थान में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है।

 

इसी बीच खबर है कि 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहे तूफान ‘वायु’ ने गुरुवार सुबह अपनी दिशा थोड़ी बदली है। गुजरात तट से पहले यह तूफा वापस समुद्र की ओर मुड़ गया है।

 

हालांकि अभी खतरा टला नहीं है। तूफान के मद्देनजर तैयारियां पूरी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार गुजरात के हालात पर बराबर नजर रखे हुए हैं।

 

राजधानी जयपुर में भीषण गर्मी से अब राहत मिलती दिख रही है। प्रदेशभर में गर्मी को लेकर जारी हुए रेड अलर्ट को मौसम केंद्र ने वापस ले लिया है। जयपुर समेत कुछ इलाकों में रिमझिम बौछारों से दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

 

बुधवार को सुबह से तो उमस रही लेकिन अपराह्न 3.15 बजे मौसम पलटा और धूलभरी हवाएं चलने लगीं। पन्द्रह मिनट तक 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसके बाद छितराई बारिश होती रही। इससे पारा एक घंटे में ही 13.8 डिग्री गिर गया। शाम 4 बजे पारा 42.8 डिग्री, 5.30 बजे 29.० डिग्री दर्ज हुआ।

 

राजधानी में 3.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे पूर्व सुबह 8 बजे पारा 33 और 11 बजे 40.6 डिग्री था। दोपहर 2.30 बजे 40.4 डिग्री पर था। मौसम विभाग के निदेशक शिवगणेश के अनुसार यह मानसून का असर नहीं है, अरबसागर से आ रही दक्षिणी-पश्विमी हवाओं में नमी के कारण मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने सरेआम फायरिंग कर फैलाई दहशत, देखें Video

एक ही चिता पर हुआ 7 लोगों का अंतिम संस्कार, फफक पड़ा गांव

गहलोत सरकार को गिराने संबंधी सवाल पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Hindi News / Jaipur / Cyclone Vayu – जानिए तूफान ‘वायु’ का राजस्थान में क्या असर हाेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.