जयपुर

चक्रवाती तूफान बिपरजॉयः राजस्थान में बड़ी बैठक, टीमें तैनात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Cyclone Biporjoy Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी। इसको लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की।

जयपुरJun 14, 2023 / 07:17 pm

Kamlesh Sharma

Cyclone Biporjoy Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी। इसको लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की।

Cyclone Biporjoy Update : जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी। इसको लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बुधवार को शासन सचिवालय में जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। किसी भी हालात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की 17 टीमें नियुक्त की गई हैं और 30 टीम रिजर्व में हैं। जहां कही भी इसकी जरूरत होगी, वहां इन्हें भेजा जाएगा। बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा उपस्थित रहे तथा प्रभावित होने वाले जिलों के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

अधिकारियों को हेडर्क्वाटर पर मौजूद रहने के निर्देश
उषा शर्मा ने कहा कि बिपरजॉय को लेकर हमारी तैयारियों का स्तर इस प्रकार का होना चाहिए कि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने हेडर्क्वाटर पर मौजूद रहें। मुख्य सचिव ने लोगों में इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में जलमग्नता की वजह से लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए ग्राम प्रधान, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, सभी पंचायत समिति के सदस्यों का उपयोग कर लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान हमेशा से आपदा प्रंबधन में अव्वल रहा है। इस बार भी हम इससे अच्छे से गुजर जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान

प्रदेश में भारी बारिश और आंधी
बैठक में मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम 16 जून को डीप डिप्रेशन के रूप में जालोर और बाड़मेर में प्रवेश करेगा जिसकी स्पीड 50 से 60 किमी/घंटा रह जाएगी। इस वजह से प्रदेश में भारी बारिश और आंधी आ सकती है। पश्चिम राजस्थान में 300-400 एमएम तक बारिश हो सकती है। 17 जून के बाद यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाएगा। बैठक में उपस्थित जिला कलेक्टरों ने आश्वासन दिया कि बिजली, मेडिकल, पुलिस जैसे विभागों को सचेत कर दिया गया है, वे अपनी मशीनरी के साथ सर्तक हैं।

Hindi News / Jaipur / चक्रवाती तूफान बिपरजॉयः राजस्थान में बड़ी बैठक, टीमें तैनात, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.