जयपुर

Heavy Rain Alert: जालोर में तबाही मचाने के बाद अजमेर की तरफ बढ़ा बिपरजॉय, अब इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात

Cyclone Biporjoy In Rajasthan: राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।

जयपुरJun 19, 2023 / 09:11 am

Akshita Deora

Cyclone Biporjoy In Rajasthan: राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, टोंक जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया हैं। जिसके साथ ही विभाग ने आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभागों को भी अलर्ट रहने को कहा है।

बिपरजॉय की एंट्री, आज भारी बारिश की आशंका
राजधानी जयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की एंट्री रविवार देर रात तक हो गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को शहर में इसके असर से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रविवार को दिनभर बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। एक दिन पहले शनिवार को दिन का तापमान 35.4 डिग्री था, रविवार को यह गिरकर 29.8 पर आ गया।

यह भी पढ़ें

Weather Alert : मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश




जालोर में सबसे ज्यादा नुकसान
बाड़मेर और जालोर के रास्ते आए बिपरजाॅय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया है। वहीं सिरोही और पानी में भी जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पाली के जैतारण में 11 हजार वोल्ट की लाइन टूटने से 15 साल की बच्ची की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अनोखा असर, यहां 60 लाख रुपए के मिर्चीबड़े खा गए लोग, देखें ये रिपोर्ट


पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश (इंच में)
माउंट आबू – 14
शिवगंज (सिरोही) – 13
सिवाना (बाड़मेर) – 11.14
गोगुन्दा (उदयपुर) – 7.5
कोटड़ा (उदयपुर) – 3.8

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert: जालोर में तबाही मचाने के बाद अजमेर की तरफ बढ़ा बिपरजॉय, अब इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.