राजस्थान के अजमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर 16 से 18 जून के बीच भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां हवा की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रहने की संभावना है। इसके चलते इन जिलों में प्रशासन अलर्ट पर है। सरकार भी इस तूफान पर नजर बनाए हुए है।
इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी
भीलवाड़ा, बूंदी, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और पाली में भी ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी 16 से 19 जून के बीच तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
सबसे पहले इस तट से टकराया तूफान बिपरजॉय, समंदर में उठ रही 5 मीटर ऊंची लहरें, हवा की रफ्तार 125 KMPH हुई
जयपुर में भी हवा के साथ बारिश का रहेगा जोर
राजधानी जयपुर में भी अगले सात दिन तक मेघगर्जन के साथ बारिश व हवा की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री से. के बीच दर्ज किया जा सकता है। इससे पहले गुरुवार को जयपुर में तेज गर्मी का दौर रहा। शाम को बादल छाए और हवा चली, लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिली।