जयपुर

Cyclone Biparjoy: राजस्‍थान में अगले तीन दिन रहेंगे भारी, पांच जिलों में बड़ा खतरा, रेड अलर्ट जारी

बिपरजाॅय का 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश, दिखने लगा असर, आंधी-बारिश के साथ तेज व ठंड़ी हवा शुरू, तीन-चार दिन तक होगी बरसात, कुछ स्थानों पर 150 से 250 मिमी बरसात के आसार, आपदा प्रबंधन की टीमें तैयार

जयपुरJun 14, 2023 / 10:08 pm

pushpendra shekhawat

Cyclone Biparjoy: राजस्‍थान में अगले तीन दिन रहेंगे भारी, पांच जिलों में बड़ा खतरा, रेड अलर्ट जारी

जयपुर। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय राजस्थान में तबाही मचा सकता है। तूफान आज दोपहर बाद सौराष्ट्र-कच्छ व आसपास के पाकिस्तानी इलाकों में 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में टकरा सकता है। वहीं कमजोर होकर अगले 48 घंटे में राजस्थान में प्रवेश करने के आशंका जताई जा रही है।
तूफान की तीव्रता को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों (बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, नागौर और पाली) में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों अति भारी बारिश (150 से 250 मिमी तक) होने के आसार हैं। इसके अलावा 16 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी भारी बरसात हो सकती है। साथ ही तेज हवा (75 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से) चलेगी। राजस्थान में संभवतः यह पहली बार होगा जब जून में तूफानी चक्रवात का बड़ा खतरा मंडराएगा। 17 जून को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा। तूफान की एंट्री से 48 घंटे पहले बुधवार से ही प्रदेश में असर दिखने लगा।
इन संभागों पर ज्यादा असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार चक्रवात का असर 15 जून से शुरू होगा, जो 19 जून तक बना रह सकता है। सबसे ज्यादा असर 16 से 18 जून तक दिखाई देगा। इसमें भी 16 व 17 जून को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, बाड़मेर, जालोर, सिरोही और आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
16 जून- बाड़मेर और जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, और जालोर के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून- बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 जून- नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जोधपुर, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


52 टीम तैनात, जयपुर में रिजर्व रखी कंपनी
राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) की प्रदेश में आठ कंपनियां है। सभी संभाग मुख्यालयों पर एक-एक कंपनी तैनात है। 12-12 जवानों की 52 टीम बनाकर बांसवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर के कोडड़ा व सलुंबर और डूंगरपुर में तैनात की गई है।


13 जिलों में सक्रिय रहेंगे आपदा मित्र समूह

प्रदेश के अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, भरतपुर, जालोर, जोधुपर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, नागौर, पाली एवं सिरोही जिले में आपदा मित्र समूहों को भी सक्रिय किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Cyclone Biparjoy: राजस्‍थान में अगले तीन दिन रहेंगे भारी, पांच जिलों में बड़ा खतरा, रेड अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.