जयपुर

Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का खतरा, भारी बारिश की चेतावनी के बीच अब आई ये बड़ी खबर

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय तूफान को लेकर राजस्थान में प्रशासनिक और पुलिस अमला अलर्ट मोड पर है। हर परिस्थति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम तैयार है।

जयपुरJun 16, 2023 / 06:50 pm

Santosh Trivedi

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय तूफान को लेकर राजस्थान में प्रशासनिक और पुलिस अमला अलर्ट मोड पर है। हर परिस्थति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीम तैयार है। राजस्थान सरकार ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को देखते हुए इसके प्रभाव में आने वाले जिलों में महंगाई राहत कैंप स्थगित करने के निर्देश संबंधित जिला कलक्टरों को दिए हैं।

आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव सुशील कुमार कुलहरी ने बताया कि 16 एवं 17 जून को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राज्य के कई जिलों में तेज गति की हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने प्रेस सम्मेलन करके अपने अभियान की जानकारी दी। अतुल करवाल ने कहा कि तूफान जैसे-जैसे कमजोर और गहरे दबाव में परिवर्तित हो रहा है, तो इससे दक्षिण राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। राजस्थान सरकार के अनुरोध पर हमने एक टीम जालौर में पहुंचा दी है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, अलर्ट के चलते 4-5 हजार लोगों को किया शिफ्ट, भारी बरसात की चेतावनी

इसके मद्देनजर जिला कलेक्टरों को आमजन की सुरक्षा को देखते हुए आवश्यकतानुसार महंगाई राहत कैम्पों को स्थगित करने के लिए उचित निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थगित होने वाले महंगाई राहत कैम्पों के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनता इन कैंपों में न पहुंचे।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल

जोधपुर संभागीय आयुक्त ने अवगत कराया कि बिपोर्जोय चक्रवाती तूफान के मद्देनजर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर जिला मुख्यालयों तथा सांचौर एवं बालोतरा मुख्यालयों पर शुक्रवार को होने वाले लम्पी सहायता कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। संभाग के पाली जिला मुख्यालय और फलौदी मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थगित होने वाले क्षेत्रों के पात्र पशुपालकों के खातों में लंपी सहायता की राशि शुक्रवार को ही सीधे स्थानांतरित कर दी जाएगी। बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में लम्पी सहायता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Hindi News / Jaipur / Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय तूफान का खतरा, भारी बारिश की चेतावनी के बीच अब आई ये बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.