जयपुर

Biparjoy Cyclone: राजस्थान में चक्रवाती तूफान का होगा भयंकर असर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

Biparjoy Cyclone: शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर 17 व 18 जून को रहेगा। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही 50 मिमी तक बरसात होने के भी आसार हैं।

जयपुरJun 16, 2023 / 10:01 am

Kirti Verma

Biparjoy Cyclone: शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर 17 व 18 जून को रहेगा। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। साथ ही 50 मिमी तक बरसात होने के भी आसार हैं।

हालांकि, शुक्रवार शाम से ही शहर में बादल छाने के साथ तेज हवा चलेगी। इससे पहले गुरुवार को दिन का तापमान गिरकर 38 डिग्री पर पहुंच गया। जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। दूरभाष नम्बर 0141-2204475, 0141-2204476 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बिपरजॉय के असर से राजस्थान में यहां-यहां होगी भारी से भारी बारिश, BSF ने लोगों को किया शिफ्ट

जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

– तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें।

– तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बड़े पेड़, बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर, बड़े हॉर्डिंग्स, कच्चे मकानों से दूर रहें।

– पशुओं को खुले बाड़े में रखें तथा खूंटे से नहीं बांधें।

– जिन घरों में टीन शेड हैं, उनके गेट बंद रखें।

– पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारे, आपात स्थिति में टॉर्च, “रेन कोट, छाते का प्रयोग करें।

– बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज करें।

यह भी पढ़ें

120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से राजस्थान की ओर बढ़ रहा तूफान…इन 15 जिलों में भयंकर आंधी, तूफान, बारिश का Alert

 

https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A4%E0%A5%82%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%A8?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अलग-अलग जिलों में ये है तैयारी
– जोधपुर जिला प्रशासन ने ग्राम विकास अधिकारी तक के कर्मचारी को अलर्ट पर रखा है। करीब 2500 से 3 हजार कर्मचारी मुस्तैद हैं।

– अजमेर डिस्कॉम ने सभी 11 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेंगे। डिस्कॉम के टोल फ्री नम्बर 180018-06565 या 1912 पर संपर्क कर सकेंगे।

– बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच गई हैं।

Hindi News / Jaipur / Biparjoy Cyclone: राजस्थान में चक्रवाती तूफान का होगा भयंकर असर, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.