जयपुर

Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान के 12 जिलों में ओरेंज अलर्ट, मूसलाधार बारिश के साथ चलेंगी तूफानी हवा

Cyclone Biparjoy Update: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने पूरे देश के मौसम तंत्र को ही गड़बड़ा दिया है। गुजरात में पूरी सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। यह 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ से टकराएगा।

जयपुरJun 14, 2023 / 01:42 pm

Umesh Sharma

Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान के 12 जिलों में ओरेंज अलर्ट, भारी बारिश और तूफानी हवा चलेंगी

Cyclone Biparjoy Update: जयपुर। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने पूरे देश के मौसम तंत्र को ही गड़बड़ा दिया है। गुजरात में पूरी सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। यह 15 जून की शाम को गुजरात के कच्छ से टकराएगा। इससे पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी है।

राजस्थान के 12 जिलों में भी इस तूफान के चलते बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 16 और 17 जून को 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 15 से 17 जून तक 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही बारिश की चेतावनी दी गई है।

पश्चिमी राजस्थान पर रहेगा ज्यादा असर

मौसम विभाग की ओर से बाड़मेर, सिरोही, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली में 16 और 17 तारीख को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां तेज गति से हवा चलने की संभावना है। इन सभी जिलों में दो दिन का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजसमंद, उदयपुर, चूरू और नागौर में 17 तारीख को भारी बारिश हो सकती है।


यह भी पढ़ें
-

दुनिया के इन 5 देशों में आते हैं सबसे ज्यादा चक्रवात, जानें क्यों तबाही मचाने आ रहा साइक्लोन बिपरजॉय?

https://youtu.be/c3f_WFUNpy4

 

यहां भी बारिश की चेतावनी

विभाग ने 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़ और सीकर में भी 15 से 17 तारीख तक तेज हवा, मेघगर्जन के साथ बारिश और बादल छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

बिपरजॉय का यहां ज्यादा रहेगा प्रभाव

मौसम विभाग की मानें तो 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस बिपरजॉय चक्रवात का ज्यादा असर रहेगा। इन सभी जगहों को अलर्ट पर रखा गया है। गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में चक्रवात का ज्यादा असर रहेगा। बिपरजॉय 145-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह रफ्तार 170 किमी प्रति घंटा पहुंचने की संभावना है। 15 जून को हवा की रफ्तार 125 से 150 किमी प्रतिघंटा रह सकती है।

Hindi News / Jaipur / Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान के 12 जिलों में ओरेंज अलर्ट, मूसलाधार बारिश के साथ चलेंगी तूफानी हवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.