जयपुर

Cyber Fraud का नया पैंतरा, व्हाट्सएप डीपी पर परिचित की फोटो लगाकर ठगी के मैसेज

Cyber Crime: वाट्सऐप पर आपसे किसी ने मदद मांगी है तो सावधान। व्हाट्सएप डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर परिचित की फोटो देखकर मदद करने से पहले जानकारी जुटाएं।

जयपुरAug 08, 2023 / 03:41 pm

Nupur Sharma

Cyber Crime : साइबर ठगों की नई चाल, पुलिस को बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड का झांसा देकर 80 लाख किए पार

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। Cyber Crime: वाट्सऐप पर आपसे किसी ने मदद मांगी है तो सावधान। व्हाट्सएप डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) पर परिचित की फोटो देखकर मदद करने से पहले जानकारी जुटाएं। यह किसी ठग का मैसेज हो सकता है। साइबर जालसाजों ने ठगी के लिए नया तरीका अपनाया है। ठग अब पहले तो आपके नम्बर से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाते हैं। फिर नया नम्बर लेकर उसके व्हाट्सएप की डीपी पर आपके ही परिचित की फोटो लगा लेते हैं। इसके बाद लोगों से मदद के नाम पर पैसे मांगने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें

Tomato Prices: आसमान छू रहे टमाटर के भाव, अब राजस्थान की सबसे बड़ी टमाटर मंडी से आई ये लेटेस्ट अपडेट

ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक गिरोह ने अपने व्हाट्सएप पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेजे हैं। ठगने की मंशा से व्हाट्सएप मैसेज में लिखा गया कि मैं जरूरी मीटिंग में हूं। मुझे मेरे परिचितों को कुछ गिफ्ट कार्ड भेजने हैं। इसमें लोगों को ऑनलाइन भुगतान को कहा गया। इस प्रकरण की साइबर सैल में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस इस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

यह भी पढ़ें

Kuldeep Jaghina Murder Case में उपयोग में ली गई रिवॉल्वर पुलिस के लिए बनी पहेली

पुलिस के अनुसार ठगी के लिए ऐेसे मैसेज भेजे जाने के और मामले भी सामने आए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी मैसेज पर रुपए या गिफ्ट बाउचर ट्रांसफर करने से पहले अच्छी तरह से तस्दीक कर लें। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मंत्री, आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की व्हाट्सएप डीपी लगाकर भी ठगी हो चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Cyber Fraud का नया पैंतरा, व्हाट्सएप डीपी पर परिचित की फोटो लगाकर ठगी के मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.