जयपुर

विला की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए साइबर ठगों ने पर्यटकों को लगाया करोड़ों का चूना, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गोवा घूमने जाने वाले 500 से अधिक पर्यटकों से विला बुकिंग के नाम पर करोड़ो रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है।

जयपुरJan 22, 2025 / 08:34 am

Lokendra Sainger

प्रतीकात्मक तस्वीर

गोवा घूमने जाने वाले 500 से अधिक पर्यटकों से विला बुकिंग के नाम पर करोड़ो रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पर्यटकों से अग्रिम 10 हजार से 20 हजार रुपए तक वसूले, लेकिन बुकिंग के स्थान जिला का अस्तित्व ही नहीं था। गोवा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद में तीन आरोपियों को हैदराबाद और उनके चौथे साथी को जयपुर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सौरभ, सैयद अली मुख्तार, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद अजरूद्दीन है।

ई-मेल से मिली शिकायत

पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़ के एक व्यक्ति ने ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म पर रूबी विला’ नाम से बुकिंग की थी और 20 हजार रुपए अग्रिम भुगतान किया जब वह गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचा तो पता चला कि वहां ऐसा कोई विला मौजूद ही नहीं है। जांच में पता चला कि गिरोह 2022 से इसी तरह ठगी कर रहा था।
यह भी पढ़ें

8वां वेतन आयोग लागू भी नहीं हुआ और खाली होने लगे खाते, ठगों के निशाने पर सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स

ठगी का तरीका

आरोपी सोशल मीडिया पर सुंदर विला की तस्वीरें अपलोड करते थे और लोगों को लुभावने ऑफर्स के जरिए जाल में फंसाते थे। बुकिंग करने वालों से अग्रिम भुगतान लेकर संपर्क खत्म कर देते थे गोवा पुलिस ने बताया कि यह गिरोह हैदराबाद में किराए के कमरे से ठगी का संचालन करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अब तक 500 से अधिक पर्यटकों से ठगी की पुष्टि हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

बैंककर्मी ही पासवर्ड रिसेट कर उड़ाते थे रकम, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

Hindi News / Jaipur / विला की ऑनलाइन बुकिंग के जरिए साइबर ठगों ने पर्यटकों को लगाया करोड़ों का चूना, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.