जयपुर

Cyber fraud: व्हाट्सएप पर आया शादी का कार्ड, क्लिक करते ही खाली बैंक खाता, जानें कैसे हुआ यह सब?

wedding e-invitation scam: साइबर ठगों का नया पैंतरा: वाट्सऐप पर शादी का भेज रहे निमंत्रण कार्ड, खोलते ही बैंक साफ

जयपुरNov 19, 2024 / 10:59 am

rajesh dixit


जयपुर. साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने में जुटे हैं। अब शादी के सीजन में ई-कार्ड के माध्यम से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जालसाज वाट्सऐप पर शादी का आकर्षक निमंत्रण भेजते हैं।
व्यक्ति उत्सुकता में जैसे ही ई-कार्ड के लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन का पूरा एक्सेस ठगों के हाथ में चला जाता है। इसके बाद ठग बैंक खातों से पैसे उड़ा लेते हैं और पीडि़त को कोई ओटीपी या सूचना भी नहीं मिलती। इतना ही नहीं, आपके कॉन्टैक्ट्स से भी ठगी का प्रयास किया जाता है। साइबर एक्सपट्र्स के मुताबिक उनके पास रोजाना इस तरह के 6-7 मामले सामने आ रहे हैं, वहीं साइबर क्राइम पोर्टल पर रोजाना 300 से 400 शिकायतें आ रही हैं।
ठग ‘रिमोट एक्सेस ऐप्स’ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ऐप की फाइल एपीके फॉर्मेट में आती है। आकर्षक डिजाइन में ई-कार्ड भेजा जाता है। इसके लिंक में मेलवेयर छिपाते हैं।

ओटीपी-मैसेज नहीं आया

सांगानेर निवासी सोमिल के अनुसार, अज्ञात नंबर से उनके वाट्सऐप पर शादी का ई-कार्ड आया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और बाद में नंबर ब्लॉक कर दिया। लेकिन उनके खाते से 10,000 रुपए गायब हो गए। उन्हें कोई ओटीपी या मैसेज नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

परीक्षा के फीडबैक पर खेल, 619 ने दी परीक्षा, 2950 ने दे दिया जवाब

Hindi News / Jaipur / Cyber fraud: व्हाट्सएप पर आया शादी का कार्ड, क्लिक करते ही खाली बैंक खाता, जानें कैसे हुआ यह सब?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.