scriptनया तरीका: आप लड़की हैं और सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी फोटो है तो… ये खबर आपके लिए ही है… | Cyber fraud news in Hindi | Patrika News
जयपुर

नया तरीका: आप लड़की हैं और सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी फोटो है तो… ये खबर आपके लिए ही है…

फोन करने वाले पीडिता के फोटो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उठा लिए और

जयपुरAug 02, 2021 / 11:52 am

JAYANT SHARMA

Active users on Social Media soft target for cyber fraudsters

Active users on Social Media soft target for cyber fraudsters

जयपुर
सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी एक बदमाश ने एक युवती से दस लाख रुपए की मांग कर दी। युवती ने रुपए देने में असमर्थता दिखाई तो आरोपी ने फोटोज को अश्लील तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी और लगातार ब्लेकमेल करने लगा।
आखिर पीडिता कालवाड़ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि हाथोज निवासी पीडि़ता के पास 23 जुलाई से 29 जुलाई के बीच वाट्सएप पर और अन्य तरीकों से कई काॅल आए। एक काॅल उठाया तो फोन करने वाले ने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काम करने वाला बताया और कहा कि मैडम आपको फेमस कर देंगे।
पीडिता ने मना किया लेकिन उसके बाद भी फोन करने वाले पीडिता के फोटो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उठा लिए और इन फोटोज को सोशल मीडिया पर एडिट कर डालने की धमकी देने लगा। आखिर पीडिता ने केस दर्ज करा दिया। पीडिता का आरोप है कि परिवार के ही एक रिश्तेदार ने आरोपी की इस काम में मदद की है।
आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया गया है। जिन नंबर से पीडिता के पास लगातार फोन आ रहे थे अब वे नंबर बंद आ रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / नया तरीका: आप लड़की हैं और सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर आपकी फोटो है तो… ये खबर आपके लिए ही है…

ट्रेंडिंग वीडियो