जयपुर

साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा: साइबर ठगों का अब नया पैंतरा, राजस्थान में बैंक खाते भी किराए पर उपलब्ध

cyber crime: प्रदेश में इन दिनों साइबर ठग गरीब, बेरोजगार एवं आमजन को प्रलोभन एवं लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को किराए पर लेकर साइबर अपराध के लिए उपयोग में ले रहे है।

जयपुरOct 23, 2024 / 09:20 pm

rajesh dixit

Demo Photo

जयपुर। साइबर ठगी के लगातार बढ़ते ऐसे मामले जिसमें आमजन अज्ञानता, लालचवश या बैंककर्मी से मिलीभगत कर साइबर क्रिमिनल को बैंक खाता किराए पर उपलब्ध कराते हैं, ऐसे मामलों का संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़ें

DA Hike : राजस्थान में अभी तक घोषणा नहीं, आखिर क्यों, क्या नई सैलरी में आएगी डीए की बढ़ी हुई राशि !

महानिदेशक पुलिस,साइबर क्राइम राजस्थान, हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में महानिदेशक पुलिस राजस्थान उत्कल रंजन साहु के मार्गदर्शन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं आमजन में साइबर जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में इन दिनों साइबर ठग गरीब, बेरोजगार एवं आमजन को प्रलोभन एवं लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को किराए पर लेकर साइबर अपराध के लिए उपयोग में ले रहे है। ऐसे करने वाले व्यक्ति अज्ञानतावश या लालच में आकर स्वयं भी साइबर अपराधों में लिप्त हो जाते है। यह भी संज्ञान में आया है कि प्रदेश के जिलों में साइबर ठगों द्वारा बैंक खाते मे कमीशन का लालच देकर खाताधारकों के बैंक खाते संदिग्ध लेन-देन के लिए उपयोग में लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

विधानसभा उपचुनाव: अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ का पर्दाफाश, अब तक 13.5 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त

साइबर ठगों को नहीं दे अपने बैंक खाता
डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने अपील की है कि किसी प्रलोभन, कमीशन व लालच में आकर अपना बैंक अकाउंट किसी भी अन्य व्यक्ति को उपयोग लेने के लिए नहीं दे। ऐसा करने पर साइबर अपराध में लिप्त खाताधारक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
बैंक कार्मिकों की आपराधिक जिम्मेदारी तय होगी
कई बैंक कार्मिको द्वारा जहां ऐसे म्यूल अकाउंट खोले गए, उनकी अपराधिक जिम्मेदारी तय की जाकर विधिक कार्यवाही की गई थी व भविष्य में भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CET exam : CET परीक्षा के पहले ही दिन गड़बड़ी, यहां तो अंकों की ही “अजीब हेराफेरी”

Hindi News / Jaipur / साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा: साइबर ठगों का अब नया पैंतरा, राजस्थान में बैंक खाते भी किराए पर उपलब्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.