15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर हो चुके हैं, तो जयपुर के 72 साल के बुजुर्ग की यह घटना जरुर पढ़ लें…. काम आएगी

मोती डूंगरी, करणी विहार और हरमाड़ा पुलिस केसेज की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification
old man crime

प्रोपर्टी हड़पने के लिए तीन बेटियां और दामाद वृद्ध से करते थे मारपीट, तंग आकर खुद ने ही दे दी जान

जयपुर
साइबर ठगों का आतंक जारी है। किसी न किसी बहाने से वे हर रोज शिकार तलाश लेते हैं और उसके बाद लगातार खाते खाली करते जाते हैं। जयपुर में तो अब नया ट्रेंड चल रहा बुजुर्ग बैंक ग्राहकों को निशाना बनाने का। वे आसानी से शिकार हो जाते हैं और अपने खातों की जानकारी दे देते हैं। शहर में फिर से तीन लोगो को ठगा गया है जिनमें एक बुजुर्ग के खाते से तो करीब साढ़े छह लाख रुपए निकाले गए हैं। मोती डूंगरी, करणी विहार और हरमाड़ा पुलिस केसेज की जांच कर रही है।

पेंशन खाते पर अटैक, एफडी तक तोड़ने की थी तैयारी
मोती डूंगरी थाना पुलिस ने बताया कि रिटायर अधिकारी रवि खरे के बैंक खाते से कई बार में रुपए निकाले गए। रुपए निकलते गए और वे रोक तक नहीं सके। दरअसल 72 वर्षीय खरे के पास ठग ने फोन किया और खुद को एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधी बताया। कहा कि आपका नेट स्लो है इसे जल्द ही सही कर दिया जाएगा। कुछ एप डाउनलोड कर लें और जो मैसेज आते रहें उसकी जानकारी दे देवें। खरे ने ऐसा ही किया जैसा की ठग ने बताया।

उसके बाद तो एसबीआई और एक्सिस बैंक दोनो के खातों में ठग ने सेंध लगा दी। एसबीआई से करीब पौने छह लाख एवं एक्सिस बैंक से करीब सत्तर हजार रुपए निकाल लिए। यहां तक कि एसबीआई में जमा कराई गई पांच लाख की एफडी तक तोड़ने की कोशिश की गई। खरे ने दूसरे जिले में एसबीआई बैंक में ही काम करने वाली अपनी बेटी को इसकी जानकारी दी और बताया कि पैसे निकल रहे हैं। तब जाकर बेटी ने पेमेंट ब्लाॅक कराया और एफडी बचाई। खरे ने पुलिस को बताया कि उनकी पेंशन खाते को साफ कर दिया गया। उनकी बुढापे की परेशानी अब बढ़ गई हैं।

एप डाउनलोड कराया, दूसरी पार्टी को लिंक भेजा और खाते हो गए खाली
करणी विहार क्षेत्र में रहने वाले रोशन और उनकी पत्नी के खातों से भी एक लाख पंद्रह हजार रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली गई। पति का खाता एचडीएफसी और पत्नी का एसबीआई बैंक में है। दोनो के नंबर पर लिंख भेजकर यूपीआई के जरिए रुपए निकाल लिए गए। वहीं हरमाड़ा निवासी भवानी सिंह के बैंक खाते से भी करीब 99 हजार रुपए निकाल लिए गए। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अफसर बताया और बातचीत के दौरान जानकारी जुटाकर बैंक खाते से रुपए निकाल लिए।