पुलिस ने बताया कि फ्रंटियर कॉलोनी निवासी जय ने रिपोर्ट दर्ज ( Crime News Jaipur ) करवाई है। पीड़ित ने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 28 हजार रुपए की स्कूटी का विज्ञापन देखा। पीड़ित ने दिए गए नंबरों पर फोन किया, तो उसने खुद का नाम सुनील कुमार यादव बताया। व्यक्ति ने पीडि़त को कहा कि गाड़ी अजमेर से जयपुर आएगी। इसलिए पहले 3100 रुपए जमका करवाने होंगे।
पीड़ित ने रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद व्यक्ति ने गाड़ी की डील क्लीयरेंस के नाम पर 24900 फिर 150500 रुपए और मांगे। बातों में आकर पीडि़त ने रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद व्यक्ति ने 17 हजार अैर मांगे तो पीड़ित ने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें
नौकरी का झांसा दे बदमाशों ने छात्रा को फंसाया और फिर कर डाली वारदात
दूसरी ओर एटीएम की जानकारी ली,निकाले 24,600 रुपए मुहाना थाना इलाके में एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर बैंक कर्मचारी बनकर युवक से खाताव अन्य जानकारी ले ली और फिर 24,600 रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता पीडि़त को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। पुलिस के अनुसार घटना के स्बंध में सांगानेर निवासी किशन ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं सांगानेर थाना इलाके में एक युवक ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था। डिलीवरी नहीं होने पर उसने क्पनी के कस्टमर केयर पर बात की। इसी दौरान उसके खाते से करीब पांच हजार रुपए कट
गए।