पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सर्वेश कुमावत (26) झारडा उज्जैन (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी खुद को नारकोटिक्स विभाग जयपुर में जोनल डायरेक्टर पद पर कार्यरत बताता था। सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों से दोस्ती बढ़ाता। फिर मौका पाकर अपना अकांउट ब्लॉक बताकर ठगी करता था। आरोपी के मोबाइल में मिले फर्जी प्रेस नोट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जयपुर के जोनल डायरेक्टर की सील लगी हुई थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि आरोपी ने कहीं सरकारी विभागों की मुहर तो नही बना रखी।