जयपुर

IRS अधिकारी बना फिर ऐप के जरिए बनवाए कई फर्जी दस्तावेज, सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों को ऐसे बनाता था निशाना

Fake IRS officer: गिरफ्तार आरोपी सर्वेश कुमावत (26) झारडा उज्जैन (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी खुद को नारकोटिक्स विभाग जयपुर में जोनल डायरेक्टर पद पर कार्यरत बताता था। फिर सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों से दोस्ती बढ़ाता।

जयपुरNov 11, 2024 / 07:50 am

Supriya Rani

Jaipur Crime News: विद्याधर नगर थाना पुलिस ने रविवार को फर्जी भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) अधिकारी बनकर 25 युवतियों से दोस्ती कर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वित्त मंत्रालय का फर्जी परिचय पत्र, प्रेस नोट एवं मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सर्वेश कुमावत (26) झारडा उज्जैन (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी खुद को नारकोटिक्स विभाग जयपुर में जोनल डायरेक्टर पद पर कार्यरत बताता था। सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों से दोस्ती बढ़ाता। फिर मौका पाकर अपना अकांउट ब्लॉक बताकर ठगी करता था। आरोपी के मोबाइल में मिले फर्जी प्रेस नोट पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जयपुर के जोनल डायरेक्टर की सील लगी हुई थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि आरोपी ने कहीं सरकारी विभागों की मुहर तो नही बना रखी।

ऐप से फर्जी दस्तावेज तैयार

पुलिस पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि उसने ऐप के जरिए कई फर्जी दस्तावेज बनाए हैं। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज के जरिए फ्लाइट के टिकट और होटल की बुकिंग भी करवाई है।
यह भी पढ़ें

साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा: साइबर ठगों का अब नया पैंतरा, राजस्थान में बैंक खाते भी किराए पर उपलब्ध

Hindi News / Jaipur / IRS अधिकारी बना फिर ऐप के जरिए बनवाए कई फर्जी दस्तावेज, सरकारी नौकरी करने वाली युवतियों को ऐसे बनाता था निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.