जयपुर

Coronavirus पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात कर्फ्यू, पीडित के पत्नी-बच्चे आइसोलेशन में

राजधानी के रामगंज इलाके से गुरूवार को एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव ( coronavirus Positive in Jaipur ) मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। पॉजिटिव युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) के दायरे में करीब ग्यारह बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।

जयपुरMar 27, 2020 / 12:27 am

abdul bari

जयपुर
राजधानी के रामगंज इलाके से गुरूवार को एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव ( coronavirus Positive in Jaipur ) मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। पॉजिटिव युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) के दायरे में करीब ग्यारह बजे कर्फ्यू लगा दिया गया।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित ( Jaipur News )

यह कर्फ्यू बड़ी चौपड़, हल्दियों का रस्ता, जौहरी बाजार, घाटगेट बाजार, सूरजपोल, हिदा की मोरी, फूटा खुर्रा घोड़ा निकास रोड समेत तमाम इलाकों को प्रभावित करेगा। रोगी के घर के चारों ओर 1 किलोमीटर के दायरे में वाहनों एवं व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान रोगी युवक के जानकार दोस्त और अन्य लोगों जिनसे रोगी मिला है, इन सभी को जांच के दायरे में लिया जाएगा।
100 लोगों से मिलने की आशंका है ( Coronavirus In Rajasthan )

गौरतलब है कि इस मामले में कई बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus ) युवक 14 दिनों से जयपुर में रह रहा था। जयपुर में रहने के दौरान उसके कम से कम 100 लोगों से मिलने की आशंका है। जिससे अन्य लोगों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये युवक ओमान से लौटा था और परिवार के साथ रह रहा था। ऐसे में अब उसकी पत्नी को भी बुखार आने की खबर है। जिसके बाद उसकी पत्नी और 4 बच्चे आइसोलेशन में ले लिए गए हैं। साथ ही उक्त भवन में रहने वाले 32 लोग भी आइसोलेशन में रखा गया है।
पुलिस की अपील पर दो लोग सामने आए


पूछताछ में युवक ने 15 लोगों से मिलना बताया है लेकिन पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। ऐसे में उसकी मोबाइल कॉल डिटेल, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां गया था। पुलिस ने अपील की है कि जिस किसी से भी वह मिला, वो लोग खुद सामने आ जाए। ऐसे में फिलहाल दो लोग सामने आए हैं।

पॉजिटिव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई


कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चारदीवारी क्षेत्र में खौफ का माहौल छा गया है। लोगों में चारदीवारी में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके चलते रामगंज के फुर्टाखुर्रा के आस-पास और बिसातियों के मौहल्ले में सामने वाले घरों और दुकानों के साथ ही गाड़ियों पर सेनेटाइजर किया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…

‘लॉकडाउन में एक-एक हज़ार रूपए देने के लिए 310 करोड़ रूपए जारी’, अब खातों में आएंगे…


जयपुर शहर मुफ्ती का फतवा: घरों में ही पढ़ें नमाज, धारा 144 की पालना और पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील

जयपुर के रामगंज में मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाका किया सेनेटाइज, परकोटे में खौफ का माहौल

Hindi News / Jaipur / Coronavirus पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात कर्फ्यू, पीडित के पत्नी-बच्चे आइसोलेशन में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.