जयपुर

जयपुर: चारदीवारी के अधिकतर इलाकों में कर्फ्यू के बीच खाने-पीने की चीजों की हुई किल्लत

लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के बाद जब रामगंज में कोरोना पॉजिटिव पेशेंटस मिला, तभी से चारों ओर खौफ का माहौल है।

जयपुरMar 28, 2020 / 05:17 pm

abdul bari

जयपुर
लॉकडाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के बाद जब रामगंज में कोरोना पॉजिटिव पेशेंटस मिला, तभी से चारों ओर खौफ का माहौल है। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव युवक के घर से एक किलोमीटर की परिधि में गुरुवार देर रात कर्फ्यू लगा दिया है। जिसके बाद से लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। ऐसे में शुक्रवार को चारदीवारी के सात थानों क्षेत्रों में कर्फ्यू ( Curfew In Jaipur ) का आदेश आने के बाद से कोरोना के खतरे के बीच लोगों के सामने रोजमर्रा के सामान को जुटाने का संकट खड़ा हो गया है। यह संकट सबसे ज्यादा रोज-खाने कमाने वालों के लिए खड़ा हो गया है।

ऐसे में राजस्थान सरकार की ओर से लोगों के घरों तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था की पोल खुली रही है। सरकार और थाना क्षेत्रों की मदद नहीं मिलने के कारण लोगों को किराना, दूध और सब्जियों के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते चारदीवारी के सात थानों क्षेत्रों की अधिकतर किराने की दुकानें बंद पड़ी हैं और बहुत सी दुकानों पर खाद्य सामान खत्म हो गया है। ऐसे में दुकानदार और खरीददार दोनों ही परेशानी में है।

इस स्थिति के चलते चारदीवारी की करीब 2 हजार से अधिक दुकानों पर खाने—पीने की चीजें नहीं हैं। गौरतलब है कि जयपुर का चारदीवारी इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में राज्य सरकार को इस वक्त चिंता होनी चाहिए, कहीं ऐसा ना हो कि भूख—प्यास से परेशान जनता सड़कों पर निकल पड़े। अगर ऐसा हो गया तो कोरोना इस इलाके को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है।

कर्फ्यू के बाद ज्यादा सख्ती

चारदीवारी में कर्फ्यू के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में किराना की दुकानें बंद पड़ी हैं और जरूरी चीजें लोगों के घर-घर नहीं पहुंच पा रही हैं। पुलिस जगह—जगह रूट मार्च कर रही है। दूसरी ओर कोरोना के खौफ के कारण भी अधिकतर दुकानों पर ताला जड़ा है। ऐसे में रिक्शा ट्रोली चलाने वाले और मेहनत मजदूरी करने वालों के खाने के लाले पड़ रहे हैं। कर्फ्यू और कोराना के खौफ के चलते राहत सामग्री पहुंचाने वालों का भी आना—जाना बंद है।

दूध की किल्लत

हालांकि लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की चीजें मिल रही थीं, लेकिन कर्फ्यू और कोराना मरीज मिलने की वजह से दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ताला लगा दिया है। वहीं अधिकतर दुकानों पर सामान नहीं है। दुकानदार मोहम्मद अकरम ने बताया कि इन दिनों दूध के साथ—साथ आटे व चावल की समस्या सबसे ज्यादा है। साथ ही अभी तक यहां पर विधायक की ओर से मॉस्क और सैनेटाइजर भी नहीं बटवाएं गए है। लोग अपने स्तर पर मॉस्क और सैनेटाइजर जुटा रहे हैं।

गलियों की दुकानों पर भी जड़े ताले


चारदीवारी की ज्यादातर गलियों में भी दुकानों पर ताले जड़े है। ऐसे में लोग घबराए हुए हैं और रोज-मर्रा में काम आने वाली चीजों के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर है। जागरूक नागरिक माहिरूल हसन ने बताया कि ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार को मोहल्लों की फुटकर किराना और दवा दुकानों को स्थानीय प्रशासन की इजाजत से खोलने के निर्देश दिए जाने चाहिए। ऐसे में ध्यान रखा जाए कि ऐसा करते समय कहीं कोई अव्यवस्था न होने पाए।
यह खबरें भी पढ़ें…


राजस्थान के एक और जिले पर Coronavirus का साया, इटली से आई महिला कोरोना पॉजिटिव


Coronavirus के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, अब जयपुर के सात थाना इलाकों समेत चारदीवारी में कर्फ्यू

जयपुर शहर मुफ्ती का फतवा: घरों में ही पढ़ें नमाज, धारा 144 की पालना और पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील

Hindi News / Jaipur / जयपुर: चारदीवारी के अधिकतर इलाकों में कर्फ्यू के बीच खाने-पीने की चीजों की हुई किल्लत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.