जयपुर

Coronavirus के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, अब जयपुर के सात थाना इलाकों समेत चारदीवारी में कर्फ्यू

कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने एक ओर बड़ा फैसला लिया है। रामगंज इलाके में कफ्र्यू के बाद शुक्रवार शाम को पुलिस ने जयपुर के रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक, कोतवाली के समपूर्ण थाना क्षेत्र में तथा पुलिस थाना गलता गेट, ब्रह्मपुरी और नाहरगढ़ के चारदीवारी के अंदर के सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। यह आदेश 27 मार्च शाम साढ़े सात बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

जयपुरMar 27, 2020 / 08:28 pm

abdul bari

जयपुर
कोरोना वायरस के मद्देनजर सरकार ने एक ओर बड़ा फैसला लिया है। रामगंज इलाके में कर्फ्यू के बाद शुक्रवार शाम को पुलिस ने जयपुर के रामगंज, सुभाष चौक, माणक चौक, कोतवाली के समपूर्ण थाना क्षेत्र में तथा पुलिस थाना गलता गेट, ब्रह्मपुरी और नाहरगढ़ के चारदीवारी के अंदर के सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। यह आदेश 27 मार्च शाम साढ़े सात बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को रामगंज इलाके से कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक मिला था। जिसके बाद इस युवक के घर से एक किलोमीटर की परिधि में गुरूवार देर रात कर्फ्यू लगा दिया गया। जयपुर के चारदीवारी इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है। इसलिए राज्य सरकार को चिंता है कि इन हालातों में कोरोना इस इलाके को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है।

चुनौती से कम नहीं है जयपुर की चारदीवारी में कर्फ्यू लगाना

प्रशासन के इस फैसले के बाद राजस्थान सराकर के समक्ष एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। दरअसल, चारदीवारी में काफी आबादी मुख्य मार्गों से काफी अंदर गली मोहल्लों में निवास करती है। ऐसे में गली मोहल्लों तक खाने पीने की चीजों की उपलब्धता सुनिश्चत करना आसान नहीं है। क्योंकि आमतौर पर लगने वाले कर्फ्यू में प्रशासन कुछ समय की छूट दे देता है। जिसके माध्यम से लोग अपनी जरूरत की चीजे प्रशासन की ओर से दिए गए समय में खरीद लेते हैं। लेकिेन अब इस तरह की छूट भी आसान नहीं है। क्योंकि यदि ऐसा होता है तो भारी तादाद में भीड़ जुटेगी। जिससे कोरोना वायरस के फैलने का डर बढ़ जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें…


राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 43, जानें अब तक का पूरा अपडेट…

जयपुर शहर मुफ्ती का फतवा: घरों में ही पढ़ें नमाज, धारा 144 की पालना और पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील
Coronavirus पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात कर्फ्यू, पीडित के पत्नी-बच्चे आइसोलेशन में

Hindi News / Jaipur / Coronavirus के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला, अब जयपुर के सात थाना इलाकों समेत चारदीवारी में कर्फ्यू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.