15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में सीटेट का दूसरी पारी का पेपर रद्द

केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) गुरुवार से शुरू हुई, पहली पारी की परीक्षा को हो गई लेकिन दूसरी पारी की परीक्षा में कई शहरों में परीक्षार्थी सर्वर डाउन होने के कारण पेपर नहीं दे सके।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 16, 2021

देशभर में सीटेट का दूसरी पारी का पेपर रद्द

देशभर में सीटेट का दूसरी पारी का पेपर रद्द


सर्वर डाउन होने के कारण रद्द हुआ पेपर
पहली बार ऑनलाइन मोड में हो रही परीक्षा
सीबीएसई बाद में घोषित करेगा नई तारीख
13 जनवरी तक चलेगी परीक्षा
जयपुर।
केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) गुरुवार से शुरू हुई, पहली पारी की परीक्षा को हो गई लेकिन दूसरी पारी की परीक्षा में कई शहरों में परीक्षार्थी सर्वर डाउन होने के कारण पेपर नहीं दे सके। ऐसें में अब 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। हालांकि 20 और 21 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं के बारे में स्थित स्पष्ट नहीं की गई है। निरस्त की गई परीक्षाओं का संशोधित टाइम टेबल जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई की ओर से करवाया जाता है। देशभर में 318 शहरों में परीक्षा होनी है। जयपुर में 15 केन्द्रों पर करीब 16 हजार परीक्षार्थी बैठेे। पहली पारी में आठ हजार ने परीक्षा दी। सुबह 9.30 से 12 बजे तक पेपर हो गया, लेकिन दोपहर 2.30 से 5 बजे तक जयपुर, दिल्ली, पटना, मुंबई सहित कई शहरों में सर्वर डाउन हो गया। शाम 4 बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आकांक्षा लांबा का चयन
राजस्थान राज्य जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 दिसंबर 2021 को बीकानेर में होगा। जिसमें सेंट टैरेसा स्कूल मानसरोवर की छात्रा आकांक्षा लांबा का चयन किया गया है। स्कूल के स्पोट्र्स हेड आशीष जैमन ने बताया कि आकांक्षा लांबा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर जॉमी ने उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी।

वरिष्ठ जन सम्मान समारोह 26 दिसंबर को
जयपुर । सीनियर सिटीजन वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जवाहर नगर सेक्टर 5 स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 26 दिसंबर को वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री किशन मित्तल ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर के 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक और विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त नागरिकों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।