जयपुर

सीएस सुधांश पंत फिर निकले औचक निरीक्षण पर, आज इस विभाग का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

Chief Secretary Sudhansh Pant: दौड़ते भागते ड्यूटी पर पहुंचते नजर आते अधिकारी कर्मचारी। सीएस ने कई विंग का किया निरीक्षण, जांचे रजिस्टर व अन्य दस्तावेज। सीएस ने दी चेतावनी, कहा लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जयपुरNov 19, 2024 / 03:09 pm

rajesh dixit

Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Panth

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आज सुबह स्वास्थ्य भवन का औचक निरीक्षण किया। जिससे विभाग में हडक़ंप मच गया। मुख्य सचिव के अचानक दौरे से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और कई अनुपस्थित कर्मचारी व अधिकारी दौड़ते-भागते कार्यालयों में पहुंचे। पंत ने कार्यालयों में अधिकारियों की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की।
सीएस पंत ने स्वास्थ्य भवन के विभिन्न विभागों और विंग्स का निरीक्षण किया। उन्होंने निदेशक जन स्वास्थ्य, निदेशक अराजपत्रित एनएचएम विंग, और आरएमएससीएल विंग सहित कई कार्यालयों का दौरा किया। इस दौरान पंत ने अधिकारियों और कर्मचारियों से विभिन्न मामलों पर जानकारी ली और उनके कामकाज की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य भवन के अंदर कार्यों की गति और कार्यालयों की कार्यप्रणाली का विश्लेषण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में तेजी लाएं और कार्यालय में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की निरीक्षण के दौरान किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति या काम में लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।
सीएस के इससे पहले भी कई बार कई कार्यालयों में औचक निरीक्षक हो चुके है। इस दौरान लापरवाही सामने आने पर कई अधिकारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है।

Hindi News / Jaipur / सीएस सुधांश पंत फिर निकले औचक निरीक्षण पर, आज इस विभाग का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.