scriptCS Exam Result :जयपुर की प्रियंका अग्रवाल 7वें स्थान पर | CS Exam Result | Patrika News
जयपुर

CS Exam Result :जयपुर की प्रियंका अग्रवाल 7वें स्थान पर

CS Exam Result-भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान ने सीएस परीक्षा प्रोफेशनल, एग्जिक्यूटिव और फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। प्रोफेशनल पुराने प्रोग्राम में जयपुर की प्रियंका अग्रवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया है

जयपुरOct 13, 2021 / 11:24 pm

Rakhi Hajela

सीएस परीक्षा :जयपुर की प्रियंका अग्रवाल 7वें स्थान पर

सीएस परीक्षा :जयपुर की प्रियंका अग्रवाल 7वें स्थान पर


प्रोफेशनल, एग्जिक्यूटिव और फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम जारी

प्रोफेशनल पुराने प्रोग्राम में हासिल की 7वीं रैंक
जयपुर।
भारतीय कम्पनी सचिव संस्थान ने सीएस परीक्षा प्रोफेशनल, एग्जिक्यूटिव और फाउंडेशन का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। प्रोफेशनल पुराने प्रोग्राम में जयपुर की प्रियंका अग्रवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि नागपुर सेंटर से ईशान मनोज लोइया और प्रोफेशनल नया प्रोग्राम में पुणे सेंटर से वैष्णवी बद्रीनारायण बियानी से ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एग्जिक्यूटिव पुराना प्रोग्राम में जबलपुर से सिमरनदीव कौर और एग्जीक्यूटिव नया प्रोग्राम में भोपाल सेंटर से मान्या श्रीवास्तव ने देश में पहली वरीयता प्राप्त की है। फाउंडेशन प्रोग्राम में जयपुर के दीपक शर्मा ने 19वां जयंत नैनानी से 21वां स्थान प्राप्त किया है जबकि दिल्ली सेंटर की श्रुति अग्रवाल ने ऑल इंडिया में पहली रैंक प्राप्त की है।

संबंधित खबरें

कड़ी मेहनत से मिली सफलता
मूल रूप से कोटपूतली के गांव नरैना की निवासी प्रियंका का अपनी सफलता को लेकर कहना कि प्रतिदिन दस से 12 घंटे पढ़ाई को देती थीं। पुराने पेपर सॉल्व किए और थ्योरी पर फोकस किया। उनके मुताबिक एक दिन में कम से कम चार चैप्टर पूरे करने का टारगेट बनाया और उसी के मुताबिक पढ़ाई भी की। जहां तक इस फील्ड में आने की प्रेरणा मिलने की बात है तो उनका कहना है कि पिता प्रॉपर्टी डीलर और मां होम मेकर। उन्होंने हमेशा जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी, सपोर्ट किया इसलिए यह रैंक हासिल कर पाई हूं।
अगली परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक
अगली परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगी। परीक्षा फॉर्म 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। जो छात्र पुनर्मूल्यांकन या सर्टिफाइड कॉपी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा दी गई है। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र परिणाम घेाषित होने के 21 दिन में और सर्टिफाइड कॉपी के लिए 30 दिन के समय में आवेदन कर सकते हैं।
यह रहा परिणाम (जून 2021) सेशन
प्रोफेशनल ओल्ड सिलेबस
गु्रप वन : 33.22 फीसदी
ग्रुप टू : 30.65 फीसदी
ग्रुप थ्री: 29.23 फीसदी
प्रोफेशनल न्यू सिलेबस
गु्रप वन : 26.14 फीसदी
ग्रुप टू : 16.86 फीसदी
ग्रुप थ्री: 29.80 फीसदी
एग्जिक्यूटिव ओल्ड सिलेबस
गु्रप वन : 24.31 फीसदी
ग्रुप टू : 17.33 फीसदी
एग्जिक्यूटिव न्यू सिलेबस
गु्रप वन : 15.60 फीसदी
ग्रुप टू : 23.66 फीसदी
फाउंडेशन : 66.11 फीसदी

Hindi News / Jaipur / CS Exam Result :जयपुर की प्रियंका अग्रवाल 7वें स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो