जयपुर

कच्चा तेल 75 डॉलर के करीब, जल्द बदल सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर के करीब पहुंच गई है। दूसरी तरफ, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

जयपुरMay 03, 2023 / 09:38 am

Narendra Singh Solanki

कच्चा तेल 75 डॉलर के करीब, जल्द बदल सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 75 डॉलर के करीब पहुंच गई है। दूसरी तरफ, कर्नाटक के विधानसभा चुनाव होने के कारण पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिलने की उम्मीद जगी है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल की दरों में अंतिम परिवर्तन पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। तेल कंपनियों ने एक अप्रेल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपए की कटौती की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।


यह भी पढ़ें

दाल-रोटी महंगी, 15 दिन में 10 रुपए चढ़े अरहर दाल के दाम, आम आदमी की बढ़ी सिरदर्दी

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

Hindi News / Jaipur / कच्चा तेल 75 डॉलर के करीब, जल्द बदल सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.