जयपुर

पाइप लाइन से रोजाना ‘गायब’ हो रहा करोड़ों लीटर पानी… अफसर मौन.. कौन देगा हिसाब

रेनवाल से बालावाला पंप हाउस के बीच करोड़ों लीटर पानी हो रहा गायब

जयपुरOct 12, 2024 / 11:43 am

anand yadav

Jaipur Today No Water Supply

जयपुर। जलापूर्ति वाली पानी की मेन लाइनों से पानी चोरी के मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन बीसलपुर बांध से जयपुर तक सप्लाई हो रहे पानी की बड़ी मेन लाइन से रोजाना करोड़ों लीटर पानी गायब हो जाए ऐसा वाकया भी अब सामने आया है। मामले में जलदाय विभाग के अफसर टालमटोल कर मामले से पल्ला झाड़ने में जुटे हैं। जबकि इस बार बीसलपुर बांध पानी से लबालब होकर छलका और करीब एक महीने तक बांध से पानी की निकासी भी हुई लेकिन अब भी गुलाबीनगर के आधे से अधिक इलाकों के बाशिंदों को प्यास ही नसीब हुई है।
यह भी पढ़ें

रावण दहन के बाद अनोखी परंपरा आज भी कायम…जानें दहन के बाद कौन- कौनसे होते हैं आयोजन

बीसलपुर सिस्टम से जयपुर शहर के लिए पानी की सप्लाई के इंजीनियरों के दावों पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि सूरजपुरा से रेनवाल पंपिंग स्टेशन तक 53 करोड़ लीटर पानी पहुंचता है, लेकिन रेनवाल से बालावाला पंपिंग स्टेशन तक सिर्फ 51 करोड़ लीटर पानी ही पहुंचता है। इस 2 करोड़ लीटर पानी के गायब होने का रहस्य अभी तक अनसुलझा है।
यह भी पढ़ें

गुलाबी सर्दी का अहसास… पुरवाई ने बदली मौसम की चाल! दो दिन बारिश का साया…

आधे से ज्यादा शहर में पानी की किल्लत
पिछले 15 दिनों में बीसलपुर सिस्टम से पूरी सप्लाई मिलने के बावजूद 60 प्रतिशत शहर पानी की किल्लत से जूझ रहा है। जगतपुरा के आशीष विहार में महिलाओं ने पंप हाउस का घेराव किया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इंजीनियरों के दावे झूठे साबित हो रहे हैं।पत्रिका ने रेनवाल से बालावाला तक बीसलपुर पाइप लाइन का निरीक्षण किया। मानपुर टीलावाला गांव में एलएंडटी रोड के पास एयरवॉल्व से पानी बह रहा था। जिसे स्थानीय लोग पीने और नहाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह पानी कई वर्ष से बह रहा है।
यह भी पढ़ें

“दशहरा का जादू: रावण का दहन और बूंदों की बौछार”… जानें किन जिलों में मंडराते बादलों के बीच मनेगा विजयादशमी पर्व…

क्या कहते हैं अफसर

रेनवाल पंपिंग स्टेशन से बालावाला के लिए करीब 2 करोड़ लीटर पानी कम मिल रहा हैए जिसका कारण फ्लोमीटर डिफरेंस हो सकता है। एयरवॉल्व से पानी की निकासी एक रूटीन प्रक्रिया है। .शुभांशु दीक्षित, अतिरिक्त मुय अभियंता, जयपुर

Hindi News / Jaipur / पाइप लाइन से रोजाना ‘गायब’ हो रहा करोड़ों लीटर पानी… अफसर मौन.. कौन देगा हिसाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.