scriptपिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा, चार जिंदा कारतूस बरामद | crooks roaming around with pistol arrested in sanganer | Patrika News
जयपुर

पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा, चार जिंदा कारतूस बरामद

सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जयपुरNov 11, 2022 / 09:01 pm

Kamlesh Sharma

crooks roaming around with pistol arrested in sanganer

सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे शातिर बदमाश को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह पिस्टल कहां से और कितने रुपए में खरीदकर लाया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।

डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोन सिंह मीणा (20) पुत्र मुरारीलाल बाटोदा सवाईमाधोपुर का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन अगेंस्ट गन (आग) चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में बदमाशों ने देर रात मचाया आतंक… दहशत में लोग

हैड कांस्टेबल सूरजमल और कांस्टेबल केदारमल को सूचना मिली थी कि सांगानेर गौशाला के पास मोती विहार कॉलोनी में पानी की टंकी के पास एक चाय की थड़ी पर एक व्यक्ति जो अवैध हथियार लेकर आने वाला हैं। जिस पर एएसआई गोपाललाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें

हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

टीम ने सांगानेर गौशाला के पास मोती विहार कॉलोनी में पानी की टंकी के पास चाय की थड़ी के पास एक युवक का बैठे हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस आरोपी जोन सिंह मीणा से पूछताछ कर रही हैं।

DGP Umesh Mishra की Patrika से हुई खास बातचीत, देखें वीडियो

https://youtu.be/FihIy0sccpI

Hindi News / Jaipur / पिस्टल लेकर घूम रहे बदमाश को दबोचा, चार जिंदा कारतूस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो