डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जोन सिंह मीणा (20) पुत्र मुरारीलाल बाटोदा सवाईमाधोपुर का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन अगेंस्ट गन (आग) चलाया जा रहा है।
जयपुर में बदमाशों ने देर रात मचाया आतंक… दहशत में लोग
हैड कांस्टेबल सूरजमल और कांस्टेबल केदारमल को सूचना मिली थी कि सांगानेर गौशाला के पास मोती विहार कॉलोनी में पानी की टंकी के पास एक चाय की थड़ी पर एक व्यक्ति जो अवैध हथियार लेकर आने वाला हैं। जिस पर एएसआई गोपाललाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
टीम ने सांगानेर गौशाला के पास मोती विहार कॉलोनी में पानी की टंकी के पास चाय की थड़ी के पास एक युवक का बैठे हुआ था। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल और कारतूस मिले। पुलिस आरोपी जोन सिंह मीणा से पूछताछ कर रही हैं।
DGP Umesh Mishra की Patrika से हुई खास बातचीत, देखें वीडियो