scriptराजस्थान में 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स आज से हड़ताल पर, लाभार्थियों के राशन पर छाया संकट | crisis over free ration wheat due to ration dealers going on strike in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स आज से हड़ताल पर, लाभार्थियों के राशन पर छाया संकट

Rajasthan News: राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के लाभार्थियों को मिलने वाले राशन गेहूं के वितरण पर संकट छा गया है।

जयपुरAug 01, 2024 / 08:45 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलने वाले राशन गेंहू के वितरण पर संकट छा गया है। प्रदेश के राशन डीलर्स गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे। राज्य राशन डीलर्स संघर्ष समिति के सदस्य विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला स्तर पर राशन डीलर्स ने पोस मशीनें जमा करा दी हैं। जब तक सरकार मांगें नहीं मानेगी तक तक गेहूं का वितरण नहीं करेंगे।

सरकार से ये मांगें

प्रदेश के 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स ने हर महीने 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय, 2 प्रतिशत छीजत स्वीकार करने या 2 हजार रुपए प्रतिमाह बोनस देने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे।
साथ ही उनका कहना है कि राजस्थान सरकार आधार सीडिंग की राशि प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन और ई-केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए। उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग उपभोक्ताओं को डोर-टू-डोर राशन पहुंचाने वाले आदेशों को हटाने की मांग भी रखी है। राशन डीलर्स के हड़ताल पर जाने से एक अगस्त से खाद्य सुरक्षा योजना के परिवारों की समस्या बढ़ जायेगी।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में 27 हजार से ज्यादा राशन डीलर्स आज से हड़ताल पर, लाभार्थियों के राशन पर छाया संकट

ट्रेंडिंग वीडियो