विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर कार्यवाही नहीं करने से डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट इंपेक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (दीया) से स्वीकृति प्राप्त करीब 23 हजार खानों के समक्ष संकट उत्पन्न हुआ है। हमारी सरकार ने आते ही स्टेट एनवायरमेंट इंपेक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (सीया) में आवेदन करवाने के बाद परिवेश पोर्टल पर 11553 फार्म-2 अपलोड करवाए। प्रकरणों की अधिकता, लीज व क्वारी लाइसेंसधारकों के पुनर्मूल्यांकन कार्य को देखते हुए पहले से स्थापित दो स्टेट एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (सेक) के अतिरक्त 11 जून 2024 को अधिसूचित कर अलग से जोधपुर और उदयपुर में सेक स्थापित की गई। इससे कार्य में गति आई।