कई बार तो लोग दूर दराज गांव या दूसरे शहरों से परिजनों का इलाज करवाने आते हैं। लेकिन चोर उनकी जेब से पूरे रुपए पार कर ले जाते है। ऐसे में पीड़ितों को दोहरी परेशानी ( crime news in hindi ) से गुजरना पड़ता है।
बस्सी से बेटी का इलाज करवाने आए व्यक्ति की लैब के बाहर बदमाशों ने जेब से छह हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया।
धक्का मारा और निकाल ले गए रुपए मामले की जांच कर रही मोती डूंगरी थाना पुलिस ( Jaipur Moti Dungari thana Police ) ने बताया कि इस संबध में श्यामपुरा बस्सी निवासी घासीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
23 जुलाई को पीड़ित अपनी बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने एसएमएस हॉस्पिटल ( SMS Hopital Jaipur ) आया। डॉक्टर की लिखी जांच एक्सरे और सीटी स्कैन करवाकर दोपहर 1.30 बजे रिपोर्ट लेने एक्सरे लैब गया। वहां एक्सरा देख ही रहा था कि इतने में पीछे से एक जना आया और धक्का मारा। इस दौरार बदमाश पीछे से पेंट की जेब से छह हजार रुपए निकालकर ( Pickpocket RS 6 Thousand ) भाग गया।
पीड़ित ने जब रुपए निकालने के लिए जेब देखा तो रुपए नहीं मिले। तब जेब कटने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जेब करते की तलाश के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।