जयपुर

साहब गांव से बेटी का इलाज करवाने अस्पताल आया था, यहां जेबकतरे ने पूरे पैसे निकाल लिए

Jaipur Rajasthan News In Hindi : सवाई मानसिंह अस्पताल में जेबकतरों से सावधान, जयपुर के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र का मामला

जयपुरJul 24, 2019 / 04:02 pm

Deepshikha Vashista

साहब गांव से बेटी का इलाज करवाने अस्पताल आया था, यहां जेबकतरे ने पूरे पैसे निकाल लिए

जयपुर. Jaipur crime news : सवाई मानसिंह अस्पताल में जेबकतरों से सावधान रहने की जरूरत है। आए दिन जेबतराशी की घटनाएं हो रही हैं। जेबकतरे इलाज करवाने आए मरीजों के परिजनों की जेब काट रहे हैं। चोर कभी जेब से मोबाइल ( Mobile Theft ) पार कर ले जाते हैं, तो कभी रुपए निकाल ( Money Theft In SMS Hospital ) लेते हैं। लेकिन पुलिस अस्पताल में इन घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।
 

कई बार तो लोग दूर दराज गांव या दूसरे शहरों से परिजनों का इलाज करवाने आते हैं। लेकिन चोर उनकी जेब से पूरे रुपए पार कर ले जाते है। ऐसे में पीड़ितों को दोहरी परेशानी ( crime news in hindi ) से गुजरना पड़ता है।
 

बस्सी से बेटी का इलाज करवाने आए व्यक्ति की लैब के बाहर बदमाशों ने जेब से छह हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने मोती डूंगरी थाने में मामला दर्ज करवाया।

 
धक्का मारा और निकाल ले गए रुपए

मामले की जांच कर रही मोती डूंगरी थाना पुलिस ( Jaipur Moti Dungari thana Police ) ने बताया कि इस संबध में श्यामपुरा बस्सी निवासी घासीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
 

23 जुलाई को पीड़ित अपनी बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने एसएमएस हॉस्पिटल ( SMS Hopital Jaipur ) आया। डॉक्टर की लिखी जांच एक्सरे और सीटी स्कैन करवाकर दोपहर 1.30 बजे रिपोर्ट लेने एक्सरे लैब गया। वहां एक्सरा देख ही रहा था कि इतने में पीछे से एक जना आया और धक्का मारा। इस दौरार बदमाश पीछे से पेंट की जेब से छह हजार रुपए निकालकर ( Pickpocket RS 6 Thousand ) भाग गया।
 

पीड़ित ने जब रुपए निकालने के लिए जेब देखा तो रुपए नहीं मिले। तब जेब कटने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जेब करते की तलाश के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
 

यह भी पढ़ें

Watch : जयपुर में एक कुएं से निकलने लगी मोटर साइकिलें, लग गया लोगों का मजमा, देखें Video

 

Hindi News / Jaipur / साहब गांव से बेटी का इलाज करवाने अस्पताल आया था, यहां जेबकतरे ने पूरे पैसे निकाल लिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.