इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद पेट्रोल डालकर राकेश गुर्जर (19) को उसके साथियों ने आग लगा दी और मौके से भाग गए। गंभीर रूप से झुलसे राकेश ने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। झुलसे युवक को एबुलेंस की मदद से जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें