देशी कट्टा,कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
बजाज नगर थाना पुलिस की कार्रवाई
देशी कट्टा,कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
शहर में अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से चलाया जा रहा अभियान ऑपरेशन आग लगातार जारी हैं। पुलिस हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों कोे पकड़ने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में बजाज नगर थाना पुलिस ने देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक शातिर बदमाश को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) चलाया जा रहा हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृ्णियां ने बताया कि पुलिस कमिशनर आनंद श्रीवास्तव की ओर से ऑपरेशन आग अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत अवैध हथियारों का प्रयोग कर अपराध करने वाले बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए थानाप्रभारी शीशराम मीना, प्रकाश राम विश्नोई, कांस्टेबल सुमनेश, पनव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लालकोठी सब्जी मंडी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी रवि उर्फ कान्हा (२३) पुत्र राजेश तिमोली गौतम नगर बजाज नगर का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कान्हा देशी कट्टा और कारतूस कहां से और कितने रुपए में लेकर आया था। पुलिस आरोेपी के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं। इस पूरे मामले में बजाज नगर थाने के उपनिरीक्षक प्रकाशराम विश्नोई की अहम भूमिका रही हैं।
Hindi News / Jaipur / देशी कट्टा,कारतूस लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार