जयपुर

घटिया है, कहकर पार्षद खा गया डीडीटी पाउडर और फिर…

नगरपालिका में सोमवार को पार्षद ने अधिशासी अधिकारी के सामने डीडीटी (मच्छर मारने का पाउडर) खाकर उसकी गुणवत्ता बताई और कहा कि जिस पावडर को मवेशी ही चाट रहे हैं, उससे मच्छर कैसे मरेंगे…

जयपुरOct 15, 2019 / 08:54 am

dinesh

जयपुर/फुलेरा। नगरपालिका में सोमवार को पार्षद ने अधिशासी अधिकारी के सामने डीडीटी (मच्छर मारने का पाउडर) खाकर उसकी गुणवत्ता बताई और कहा कि जिस पावडर को मवेशी ही चाट रहे हैं, उससे मच्छर कैसे मरेंगे। पार्षद ने ईओ की टेबल पर पाउडर पटक दिया और बताया कि यह मिट्टी जैसा हो गया है। ईओ ने जल्द मामले की जांच कराने की बात कही।
सोमवार को पार्षद गजेन्द्र शेखावत, अनिल शर्मा, सुरेश सैनी ने पालिका गोदाम में रखी फिनाइल व डीडीटी पाउडर की जांच की तो वहां रखे पाउडर की एक्सपायर डेट अक्टूबर 2018 मिली। कर्मचारियों ने कहा अभी नया पाउडर और मंगवाया गया है। उसकी जांच की गई तो पाउडर में डली बनी हुई थी। पार्षदों ने ईओ व पालिकाध्यक्ष के कार्यालय में पहुंचकर समस्या से अवगत कराया। पार्षद गजेन्द्र शेखावत ने ईओ एवं पालिकाध्यक्ष की टेबल पर डीडीटी पाउडर डालकर कहां इसे सूंघकर बताओ ये है क्या? इसके बाद पार्षद मुंह में डीडीटी पाउडर की डली रखकर बताया कि इसकी गुणवत्ता क्या है।
वहीं इधर जयपुर के मालवीय नगर में सोमवार दोपहर सेक्टर तीन में बीच सडक़ कार पर अंधाधुंध फायरिंग में गोली लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। घायल कैलाश के साथियों ने रूपा मीणा, कैलाश मीणा, अनिल पर आपसी रंजिश के चलते गोली मारने का आरोप लगाया है।
दूसरी ओर जयपुर के ही मुरलीपुरा में दोपहर बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार बदमाश की मौत हो गई। युवक की तलाशी ली तो जेब से एक पिस्टल और चार कारतूस मिले उसके बाद पुलिस ने घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई। मृतक सुरेश सांसी (26) मदरामपुरा मुहाना का रहने वाला था। उधर, परिजनों ने हत्या आरोप लगाकर जांच की मांग की है।

Hindi News / Jaipur / घटिया है, कहकर पार्षद खा गया डीडीटी पाउडर और फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.