उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार की पांच साल का लेखाजोखा रखे। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है। सीएम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन जनता को काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। राजस्थान इस समय भ्रष्टतम राज्यों में शुमार हैं। राजस्थान में लगभग 1500 से ज्यादा मामले भ्रष्टाचार से जुड़े हैं। यही वजह है कि चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होगा।