जयपुर

Corruption in Jal Jeevan Mission: मंत्री बोले दोषियों को जेल में डालेंगे, कांग्रेस विधायकों का वेल में आकर हंगामा

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मामले पर बुधवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मंत्री कन्हैया लाल चैधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रश्नों के जवाब चलते रहे और हंगामे के बीच ही प्रश्न काल समाप्त हो गया।

जयपुरJan 24, 2024 / 03:20 pm

Umesh Sharma

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मामले पर बुधवार को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मंत्री कन्हैया लाल चैधरी ने पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रश्नों के जवाब चलते रहे और हंगामे के बीच ही प्रश्न काल समाप्त हो गया।

भाजपा विधायक जसवंत यादव ने जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार की जांच कराने के संबंध में प्रश्न पूछा तो जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चैधरी ने जवाब दिया कि जल जीवन मिशन में पिछली सरकार में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। इस मिशन के पैसे का दुरुपयोग किया गया। लूटा तो लूटा, इस मिशन में हम देश में 35वें स्थान पर हैं। लोग पैसे लगाकर प्याऊ लगते हैं, लेकिन इन्होंने इतना बड़ा पाप किया। जनता के पैसे को लूटने का काम किया। केवल ये देखा कि किस डिविजन में कितना पैसा आया। अभी ईडी आई है। फिर एसीबी और अन्य जांच एजेंसियां आएंगी। जिन चोरों ने घोटाला किया, उन्हें नहीं छोड़ेंगे।

और कांग्रेस विधायकों ने कर दिया हंगामा

मंत्री के आरोपों पर जब कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा बोलने लगे तो स्पीकर ने उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेस विधायक नाराज हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। पर्ची सरकार जवाब दो का नारा लगाते हुए कांग्रेस विधायक वेल में आ गए। इस दौरान मंत्रियों ने प्रश्नों का जवाब देना जारी रखा। कुछ समय बाद ही प्रश्न काल समाप्त हो गया और सभी कांग्रेस विधायक अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।

स्पीकर पुकारते रहे, सिंघवी अनदेखी करते रहे

हंगामे बीच ही प्रताप सिंह सिंघवी के प्रश्न का नंबर भी आया। स्पीकर उनका नाम पुकारते रहे, लेकिन वे अपनी सीट से उठकर किरोड़ी लाल मीणा के पास जाकर बैठ गए। पीछे से वनमंत्री संजय शर्मा ने उन्हें कहा भी कि स्पीकर आपका नाम पुका रहे हैं, लेकिन वे अनदेखी करते रहे। इस दौरान ही प्रश्न काल समाप्त हो गया। इसके बाद सिंघवी प्रश्न बोलने के लिए खड़े भी हुए।

 

यह भी पढ़ें
-

सदन में गूंजा रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मामला, मंत्री खर्रा बोले-पट्टे निरस्त कर कानूनी कार्रवाई करेंगे

Hindi News / Jaipur / Corruption in Jal Jeevan Mission: मंत्री बोले दोषियों को जेल में डालेंगे, कांग्रेस विधायकों का वेल में आकर हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.