राजस्थान ने ली राहत की सांस, तीन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
भूपेश ने रविवार को राजस्थान में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने और केंद्र सरकार की ओर से जारी सलाह के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोषाहार से लाभान्वित तीन से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टेक होम राशन का वितरण यथावत रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा जारी रखा जाएगा।
CM ने लिया बड़ा फैसला: राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों से लेकर सिनेमाघर तक 30 तक रहेंगे बंद
भूपेश ने त्यौहार एवं पोषण अभियान केे तहत चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा के कार्यक्रमों को भी अगले आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश दिए। इससे पहले राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर और जिम को बंद रखने का फैसला किया था। हालांकि, स्कूल और कॉलेज में चल रही परीक्षाएं जारी रहेंगी। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कि केंद्र द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।