जयपुर

कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दी ये चेतावनी, कहा वायरस को जल्द रोकना जरूरी

corona virus : कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । ( COVID-19 virus ) कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 2400 के पास पहुंच गई है वहीं वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार से अधिक हो गई। इधर ईरान में भी लगातार मृतकों की संख्या बढ़ रही है । ( WHO ) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डŽल्यूएचओ) ने चेताया है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। समय कम है, इसकी रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाई जानी जानी चाहिए।

जयपुरFeb 23, 2020 / 10:28 am

Kartik Sharma

अमरीका में कोरोना से मौत के मामले बढ़ रहे हैं।

corona virus : कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है । ( COVID-19 virus ) कोरोना वायरस के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 2400 के पास पहुंच गई है वहीं वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 हजार से अधिक हो गई। इधर ईरान में भी लगातार मृतकों की संख्या बढ़ रही है । ( WHO ) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डŽल्यूएचओ) ने चेताया है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। समय कम है, इसकी रोकथाम के प्रयासों में तेजी लाई जानी जानी चाहिए। डŽल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस एडहेनोम गिब्रियेसस ने कहा, हमें जल्दी से जल्दी रोकथाम के कार्य करने की जरूरत है।
भारत सरकार चीन, थाइलैंड, जापान, जैसे देशों के बाद अब काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से आने वाले यात्री विमानों की भी हवाई अड्डों पर व्यापक जांच की योजना बना रही है। एक विस्तृत समीक्षा के बाद शनिवार को दिल्ली में यह फैसला लिया गया। पहले जारी की गई यात्रा सलाह के अलावा अब भारतीय नागरिकों को सिंगापुर की भी गैर-आवश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
इधर वायरस के कहर से जूझ रहा चीन इस हालात में भी भारत से ‘भेदभाव कर रहा है। भारत में मेडिकल सप्लाई से भरे विशेष विमान को वुहान जाने के लिए उसने अब तक मंजूरी नहीं दी है, जबकि जापान, यूक्रेन और फ्रांस की उड़ानों को 16 से 20 फरवरी के बीच जाने की इजाजत दे दी। भारत बीते गुरुवार को ही वायु सेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को चीन भेजने वाला था। वापसी में इसी विमान से वुहान शहर व हुबेई प्रांत में फंसे नागरिकों को स्वदेश लाया जाना था। चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि चीन सरकार वहां रह रहे भारतीयों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को अहमियत देती है। हमने भारतीय नागरिकों के वापस जाने में पूरी मदद की। हुबेई में महामारी की स्थिति जटिल हो चुकी है। दोनों ही देशों के विभाग इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि चीन जानबूझकर को मंजूरी नहीं दे रहा है।

Hindi News / Jaipur / कोरोना वायरस को लेकर WHO ने दी ये चेतावनी, कहा वायरस को जल्द रोकना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.