जयपुर के अलावा जोधपुर 230, अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर—सीकर 36-36, बीकानेर 34, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23, गंगानगर 21, सिरोही 14, चित्तौड़गढ़ 13, बांसवाड़ा—सवाईमाधोपुर 9-9, डूंगरपुर 8, झालावाड़—करौली—नागौर—टोंक 4-4, दौसा—हनुमानगढ़—झुंझुनूं 3-3 सहित बाड़मेर और धोलपुर में 1-1 मामला सामने आया है। कुल संक्रमित 960453, कुल मृतक 8967 हो गए हैं। इधर, प्रदेश के सबसे बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में अब 38 संक्रमित भर्ती हैं, इनमें से 7 आईसीयू में है। जयपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में करीब 60 से अधिक संक्रमित भर्ती बताए गए हैं। बुधवार सुबह तक इनमें से 19 आईसीयू में भर्ती थे।
पेट संबंधी समस्या के साथ भर्ती हुआ था युवक
जयपुर के एक निजी अस्पताल में कोविड से 33 वर्षीय युवक की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा के अनुसार युवक पेट संबंधी शिकायत और मुंह से खून की ब्लीडिंग की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई।
जयपुर के एक निजी अस्पताल में कोविड से 33 वर्षीय युवक की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा के अनुसार युवक पेट संबंधी शिकायत और मुंह से खून की ब्लीडिंग की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। देर रात उसकी मौत हो गई।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 16395571
कुल पॉजिटिव 960453
रिकवर एवं डिस्चार्ज 946470
कुल मौत 8967
नमूने लिए 16395571
कुल पॉजिटिव 960453
रिकवर एवं डिस्चार्ज 946470
कुल मौत 8967