चिकित्सा निदेशालय की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नए 29 मामले नागौर में आए। जबकि अजमेर में 20, अलवर में 21, बारां में तीन, भरतपुर में 16, बीकानेर में 13, दौसा में 11, जयपुर में 25, झुंझुनू में आठ, कोटा में दो और टोंक में एक मामला सामने आया है।
राज्य में सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिसमें जोधपुर में दो, नागौर में एक, पाली में तीन और उदयपुर में एक शामिल हैं। राज्य में अब तक नौ लाख 63 हजार 454 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से 22 हजार 212 पॉजिटिव आए।
वहीं नौ लाख 36 हजार 065 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आई है। अब तक 16 हजार 583 संक्रमित कोरोनामुक्त हो चुके हैं जिसमें 16 हजार 208 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में एक्टिव मामले 4846 हैं। सबसे ज्यादा 700 एक्टिव केस जोधपुर में है। जोधपुर के बाद दूसरे नंबर पर जयपुर 593 और तीसरे नंबर पर अलवर 569 है।
दौसा में बृहस्पतिवार सुबह 11 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले के महवा कस्बे में एक छह साल का बालक और चार साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं एक डॉक्टर का बेटा और पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। छह साल के बच्चे का दादा हाल ही में पॉजिवि मिला था। दौसा जिले में अब तक कुल 207 कोरोना संक्रमित मिले चुके है, इनमें से 48 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।