जयपुर

कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

निदेशालय स्वास्थ्य भवन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने ध्वजारोहण किया

जयपुरAug 16, 2021 / 07:28 pm

Tasneem Khan

Jaipur निदेशालय स्वास्थ्य भवन में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर टीकाकरण डॉ. रघुराज सिंह, सहायक औषधि नियंत्रक दिनेश तनेजा, स्टेट कोविड-19 चिकित्सा मंत्री हेल्पलाइन पर कार्यरत राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, राज्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश कुमार गौतम को भी सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण ओला, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, संयुक्त निदेशक राजपत्रित डॉ. ओपी शर्मा सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बस्तियों में उल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल वेलफेयर की ओर से काबा आईटी सेंटर औलिया मस्जिद हसनपुरा और बंदा बस्ती में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। औलिया मस्जिद पर झंडारोहण हाफिज मोहम्मद मुफीद ने और बंदा बस्ती नाहरी का नाका में झंडारोहण पार्षद नवाब अली चिरानिया, कारी ईसाक ने किया। संस्था सचिव सरोज खान ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा देश के सकल घरेलू उत्पाद को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा दिया गया कंप्यूटर आईटी प्रमाण पत्र रोजगार के भी विभिन्न अवसर देगा, जिससे परिवार व देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है।
राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील
खोह नागौरियान स्थित मदरसा जामिया रहमानिया में राजस्थान के चीफ काजी खालिद उस्मानी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यहां चीफ काजी खालिद उस्मानी ने झंडारोहण करते हुए सभी से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की।
रक्तदान शिविर का आयोजन
भारत विकास परिषद चित्रकूट नगर शाखा की ओर से रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस दीपक माहेश्वरी के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में 108 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर परिषद के उत्तर पूर्व रीज़न के अध्यक्ष आरए सक्सेना, ओपी रावत, ओपी गुप्ता, शाखा अध्यक्ष संजीव भार्गव, सचिव सुनील दीक्षित, वित्त सचिव लोकेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अनुज चांडक, महानगर संघचालक चैन सिंह राजपुरोहित, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, ग्रेटर नगर निगम जयपुर मेयर शील धाबाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.