उठे मदद के लिए हाथ मालवीय नगर विधानसभा के विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ और सुमन शर्मा की ओर से मालवीय नगर के अपेक्स सर्किल प्रधान मार्ग, जगतपुरा और जगतपुरा कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर वर्ग के परिवार को करोना जैसी महामारी से बचाव के लिए भोजन के 200 पैकेट बांटे गए। इसी तरह ही झालाना डूंगरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से गरीब व असहाय लोगों को आटा दाल चीनी आदि अन्य खाद्य सामग्री वार्ड पार्षद नारायण लाल नैनावद, जोगेंद्र भगवान, सुरेंद्र अग्रवाल, रवि, मुकेश आदि कार्यकर्ताओं द्वारा खाद्य सामग्री बांटी गई।
अग्रवाल समाज मालवीय नगर के अध्यक्ष सुभाष मित्तल जितेंद्र अग्रवाल अन्य अग्र बंधुओं ने भी मालवीय नगर की कैलगिरी कच्ची बस्ती, जगतपुरा कच्ची बस्ती में खाने के पैकेट बांटे। लॉकडाउन में पशु-पक्षियों का भी रख रहे ध्यान
लॉकडाउन का असर केवल नागरिकों पर ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों पर भी हो रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सभी घरों में हैं। जिससे पशु पक्षियों को भी दाना, चारा और पानी नहीं मिल पा रहा है। राजस्थान जन मंच और पक्षी चिकित्सालय की ओर से पशु-पक्षियों के लिए लगातार दाना, पानी और चारे की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। मंच के अध्यक्ष रमेश गंगवाल ने बताया कि शहर के भैरू सर्किल, मयूर गार्डन, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, स्टेच्यू सर्किल, अल्बर्ट हॉल, जलेबी चौक आदि स्थानों पर पक्षियों के लिए विभिन्न प्रकार के अनाज और पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। मीडिया सचिव बीएल विजय ने बताया कि इस कार्य में मंच के महासचिव कमल लोचन, एके ऋषि आदि सहयोग कर रहे हैं।