चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बताया कि ओमान से आए 45 वर्षीय मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में फोन करके पूछा था। दोस्त से पूछा था तुम्हे कोरोना वायरस संक्रमण तो नहीं है। इस पर ओमान से आए पॉजिटिव मरीज ने कहा कि मुझे कोई बीमारी नहीं है। मेरी सारी जांच रिपोर्ट सामान्य है। यह सुनकर वह अपने दोस्त से मिलने चला गया। वह ओमान से आए कोरोना पॉजिटिव मरीज से तीन-चार बार मिला था, तब कि उसने अपने दोस्त को स्वस्थ होने की ही बात कही।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय विधायक अमीन कागजी, डॉक्टर और पुलिस ने उसके सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की। इस सूची में 50 वर्षीय मरीज का भी नाम था। पुलिस ने जब इस मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव से मिला था। इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में जांच करवाने को कहा। 50 वर्षीय मरीज गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती हुआ। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि गुरुवार को रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय विधायक अमीन कागजी, डॉक्टर और पुलिस ने उसके सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की। इस सूची में 50 वर्षीय मरीज का भी नाम था। पुलिस ने जब इस मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव से मिला था। इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में जांच करवाने को कहा। 50 वर्षीय मरीज गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती हुआ। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।