जयपुर

चीन के बाद भारत-अमरीका ने किया अलर्ट जारी, आ गया ये खतरनाक वायरस

HEALTH NEWS IN HINDI : चीन में इन दिनों ( Corona virus ) कोरोना वायरस से खौफ का माहौल है। हाल ही में वहां दो लोगों की मौत हुई है। आपको बता दे 1700 लोग इसकी चपेट में हैं। दो एशियाई देशों थाइलैंड और जापान में भी इस वायरस के दो अन्य मामले सामने आए हैं।

जयपुरJan 19, 2020 / 07:27 am

Kartik Sharma

HEALTH NEWS IN HINDI : चीन में इन दिनों ( Corona virus ) कोरोना वायरस से खौफ का माहौल है। हाल ही में वहां दो लोगों की मौत हुई है। आपको बता दे 1700 लोग इसकी चपेट में हैं। दो एशियाई देशों थाइलैंड और जापान में भी इस वायरस के दो अन्य मामले सामने आए हैं। ( china ) चीन में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के मद्देनजर भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐहतियातन पड़ोसी देश से आने वाले यात्रियों की दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर से जांच करने का आदेश जारी कि या है। ऐसा ही आदेश अमरीका ने अपने एयरपोर्टों के लिए भी जारी किया है।
इस वायरस से सांस संबंधी समस्या,बुखार,सर्दी आदि से सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संचरण के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन चीन की यात्रा करने वालों को सलाह दी जाती है कि वे खेतों, पशुओं के बाजारों या जहां बूचड़खाने हों वहां की यात्रा करने से बचें।
अगर इसके लक्षणों की बात करें तो बुखार, सांस लेने में दिक्कत,वायरस में सर्दी, सांस लेने की तकलीफ , बुखार और थकान की शिकायत होती है। कुछ कोरोना वायरस जानवरों में फैलता है जबकि दूसरे कोरोना वायरस इंसान से इंसान में फैलते हैं। चीनी अधिकारियों का कहना है कि करीब एक करोड़ दस लाख की आबादी वाले वूहान शहर के सीफूड थोक बाजार से वायरस फैला है। उस बाजार को एक जनवरी को बंद कर दिया गया है। वायरस का प्रकोप चीन के वूहान शहर में ज्यादा देखने क ो मिल रहा है। पहली बार 31 दिसंबर को कोरोना वायरस की वूहान में पुष्टि की गई थी। नौ जनवरी को पहली मौत हुई थी, मृतक अ€सर सीफूड बाजार जाया करता था और उसके पेट में पहले से ही ट्यूमर था और वह दिल की पुरानी बीमारी से पीडि़त था।
चीन की यात्रा करने वाले लोगों को दिए गए परामर्श में कहा गया है कि ऐसे लोगों को हर समय कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना चाहिए और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना, साबुन से अक्सर हाथ धोने और खांसने या छींकने पर मुंह ढंकने जैसे शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। इसमें कहा गया है कि 11 जनवरी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 41 मामलों की पुष्टि हुयी है

Hindi News / Jaipur / चीन के बाद भारत-अमरीका ने किया अलर्ट जारी, आ गया ये खतरनाक वायरस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.