जयपुर

राजस्थान में वैक्सीन की हजारों डोज खराब, राहुल गांधी अशोक गहलोत से मांगें जवाब-पूनियां

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी को सबसे पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगना चाहिए जहां वैक्सीन जला दी गई, गाड दी गई, डस्टबिन में फेंक दी गई।

जयपुरJul 03, 2021 / 07:17 pm

Umesh Sharma

राजस्थान में वैक्सीन की हजारों डोज खराब, राहुल गांधी अशोक गहलोत से मांगें जवाब-पूनियां

जयपुर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि वैक्सीन को लेकर राहुल गांधी को सबसे पहले राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से जवाब मांगना चाहिए जहां वैक्सीन जला दी गई, गाड दी गई, डस्टबिन में फेंक दी गई।
पूनियां ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि जब देश में एक बड़ा चैलेंज था कि वैक्सीनेशन ठीक तरह से होना चाहिए, सभी सरकारें सहयोग करें। लेकिन राज्य में हजारों वैक्सीन डोजेज खराब हुई। इसको लेकर राज्य सरकार अपनी विफलताएं छुपाने के लिए तर्क देती है, लेकिन इस बारे में राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार किसी बीमारी के इलाज के लिए मात्र 9 महीने में दो-दो स्वदेशी वैक्सीन देश के लगभग 35 करोड़ लोगों को लगना बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांग्रेस इसको लेकर ट्विटर पर सियासत करती है, लेकिन देश में दिसंबर 2021 तक 257 करोड़ डोजेज लगने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार प्रतिबद्ध है।
राजस्थान में कोरोना कुप्रबंधन बड़ा मुद्दा

पूनियां ने कहा कि राजस्थान में कोरोना का कुप्रबंधन एक बड़ा मुद्दा है। उससे वैक्सीनेशन भी जुड़ी हुई है। राज्य सरकार ने कहा था कि वैक्सीनेशन के लिए ग्लोबल टेंडर करेंगे, केवल डेढ़ महीने तक इसी मामले को लेकर राज्य सरकार झूलती रही, ऐसे में केन्द्र सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन का मानवहित में ऐतिहासिक एलान किया। केन्द्र द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने से प्रदेश के लोगों को वैक्सीन मिल सकी, राजस्थान की सरकार के भरोसे वैक्सीनेशन नहीं हो सकता।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में वैक्सीन की हजारों डोज खराब, राहुल गांधी अशोक गहलोत से मांगें जवाब-पूनियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.